UP Board Exam 2020: अग्नि परीक्षा में पहले दिन ही फेल हुए लाखों छात्र, हुआ ये हाल

Update:2020-02-19 11:53 IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की परिक्षायें शुरू हो गईं हैं। मंगलवार से शुरू हुई हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं में नकल को लेकर सख्ती के मद्देनजर परीक्षा के पहले ही दिन 2 लाख 39 हजार 133 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

इन छात्रों में से 1.57 लाख से अधिक छात्र हाई स्कूल और 82,091 छात्र इंटरमीडिएट के हैं। इस डेटा की जानकारी आधिकारिक स्तर से प्राप्त हुई है।

नकल की सख्ती को लेकर पहले ही दिन 2 लाख 39 हजार ने छोड़ी परीक्षा

माध्यमिक शिक्षा परिषद के अपर सचिव ने बताया कि 34 छात्रों को ‘परीक्षा में लाभ प्राप्त करने के लिए अवैध साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया था’, जीसमें से 27 छात्र हाई-स्कूल और सात लड़के इंटरमीडिएट से थे।

पिछले साल की तुलना में कम छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

साल 2019-20 में यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 56,01,034 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल रजिस्ट्रेशन की संख्या 2019 की तुलना में 1.94 लाख और 2018 की तुलना में लगभग 10 लाख कम है। इस साल हाईस्कूल में कुल 30,33,961 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि इंटरमीडिएट में कुल 25,67,073 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड र्हैं।

ये भी पढ़ें:गरीब पाकिस्तान का मिसाइल परीक्षण: खाने को पैसे नहीं, कर रहा ये काम…

बता दें कि इस साल हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में समाप्त होने वाली है। जिसके रिजल्ट्स 24 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें:‘भगवान’ ट्रंप का भक्त है ये शख्स: रोज सुबह करता है दुग्धाभिषेक, अब मांगा वरदान

Similar News