UPTET रिजल्ट 2019: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक में बस इतने स्टूडेंट्स हुए पास

शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 का परिणाम फिक्स डेट से पहले आ चुका है। ये परीक्षा 8 जनवरी को हुई थी।

Update:2020-02-07 11:18 IST

नई दिल्ली: शिक्षा के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 का परिणाम फिक्स डेट से पहले आ चुका है। ये परीक्षा 8 जनवरी को हुई थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि परिणाम में प्राथमिक स्तर में 70 फीसदी और उच्च प्राथमिक स्तर में 89 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी फेल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:इस परंपरा से खतरे में महिलाओं का जीवन, इलाज के लिए बढ़ रहा डॉलर पर बोझ

प्राथमिक स्तर के टीईटी में पंजीकृत 1083016 परीक्षार्थियों में से 990744 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें 294635 पास हुए, इस प्रकार परिणाम 29.74 फीसदी रहा। तो वहीं उच्च प्राथमिक स्तर पर पंजीकृत 573322 में से 523972 परीक्षा में शामिल हुए, इसमें 60068 पास हुए। इस प्रकार 11.48 फीसदी ही पास हुए। परीक्षार्थी रिजल्ट वेबसाइट https://updeled.gov.in पर देख सकते हैं।

टीईटी 2019 के शासनादेश में हस्तक्षेप से इंकार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी टीईटी 2019 की गाइड लाइन फिक्स करने वाले 17 अक्तूबर 19 के शासनादेश के पैरा 18/11 की वैधता को चुनौती याचिका पर ये कहते हुए हस्तक्षेप करने से इंकार कर दिया है कि 07 फरवरी को रिजल्ट आएगा। याची ने कोर्ट आने में देरी कर दी। इस पैरा में टीईटी की आंसर की जारी होने के बाद प्रश्नों पर आपत्ति के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क रखा गया है और आपत्ति गलत पाए जाने पर जमा राशि वापस नहीं होगी। कोर्ट ने इस संबंध में कोई आदेश न देते हुए याचिका खारिज कर दी है।

ये भी पढ़ें:U-19 World Cup: पहली बार फाइनल में पहुंची बांग्लादेश, इंडिया से होगा सामना

ये आदेश न्यायमूर्ति एस पी केशरवानी ने धीरेन्द्र कुमार कुशवाहा की याचिका पर दिया है। 08 जनवरी 2020 को परीक्षा हुई। 13 जनवरी को उत्तर कुंजी जारी कर आपत्ति मांगी गई। 1034 आपत्तियों पर विचार कर विशेषज्ञों की जांच के बाद 31 जनवरी को संशोधित आंसर की जारी की गयी। परिणाम 07 फरवरी को घोषित किया जाएगा।'

Tags:    

Similar News