योगी सरकार देने जा रही है बंपर नौकरियां, यूपी पुलिस में 5000 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती के लिए यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड अगले महीने यानि सितंबर में नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

Update:2019-08-19 18:03 IST
योगी सरकार देने जा रही है बंपर नौकरियां, यूपी पुलिस में 5000 पदों पर होगी भर्ती

लखनऊ: अगर आप सिंघम जैसी वर्दी पहनना चाहते हैं। अगर आप एक ऐसे व्यक्ति बनना चाहते हैं जो जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर हो और अगर आप को भी दरोगा कहलाने का शौक है तो उत्तर-प्रदेश की योगी सरकार आपको यह मौका देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

प्रदेश की सरकार जल्द ही यूपी पुलिस में 5000 पदों पर भर्ती करने वाली है। यह भर्ती SI यानी दरोगा के पदों पर होगी।

पढ़ें...

मिलेगी 500 नौकरियां, प्रशिक्षण के दौरान भी मिलेगा पैसा, यहां जानें पूरी डिटेल

ईपीएफओ आंकड़े: मार्च में मिलीं 8.14 लाख नयी नौकरियां मिली

‍डिफेन्‍स कॉरिडोर से ढाई लाख नौकरियां ,50 हजार करोड का होगा निवेश- सीएम योगी

ये है प्रक्रिया:

इस भर्ती के लिए यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रोमोशन बोर्ड अगले महीने यानि सितंबर में नोटिफिकेशन जारी करेगा। इसके बाद परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

पहले नवंबर के महीने में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी और फिर जो उम्मीदवार यह परीक्षा पास कर लेंगे उनके लिए फरवरी 2020 में फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

बोर्ड सितंबर महीने के आखिर में भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी में है।

इसके बाद नवंबर के अंत में या फिर दिसंबर महीने की शुरूआत में आवेदकों को रिटेन परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फिजिकल एफिसिएंसी टेस्ट (रनिंग/रेस) के लिए शॉर्ट लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को फरवरी महीने में बुलाया जाएगा।

रिक्रूटमेंट प्रक्रिया के लिए UPPRPB टेंडर्स के लिए कई एजेंसियों से संपर्क बना रहा है। उम्मीद है कि इस महीने तक ये सभी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएंगी।

पढ़ें...

नई अर्थव्यवस्था में पैदा हो रही ढेर सारी नौकरियां : जयंत सिन्हा

अब रेलवे में ठेके पर मिलेगी हजारों नौकरियां

जॉब अलर्ट : एयर इंडिया में निकली हैं बंपर नौकरियां, जल्द करें अप्लाई

अनुसूचित जनजाति के लिए परीक्षा केंद्र:

भर्ती बोर्ड उप निरीक्षक भर्ती में आदिवासियों का भी पूरा मौका देने की कोशिश कर रहा है।

पिछली भर्ती में आरक्षित पद होने के बावजूद एक भी योग्य उम्मीदवार नहीं मिला था।

इस बार बोर्ड सर्वाधिक आदिवासी सोनभद्र जिले में अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए अलग से परीक्षा केंद्र बनाएगा।

इतना ही नहीं लिखित परीक्षा पास करने वाले अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों की दौड़ भी सौनभद्र में ही आयोजित कराई जाएगी ताकि अधिक से अधिक अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल होने का मौका दिया जा सके।

 

 

Tags:    

Similar News