UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां
पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने किया वोट
पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने गांव बन्सफा स्थित प्राथमिक विद्यालय नटकावीर बूथ पर पत्नी श्रीकला सिंह के मतदान किया।
अजय राय बोले- हमें ही बहुमत मिलेगा
वाराणसी: कांग्रेस नेता अजय राय ने आज मतदान किया। उन्होंने कहा, 'पहले के विपरीत, बहुत से लोगों को नहीं देखा जा सकता है। जब मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं। उन्होंने मतदान स्थल पर उचित व्यवस्था नहीं होने की भी बात कही। वो बोले, आज लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं। अजय राय ने आगे कहा, मतदान को लेकर लोग उत्साहित दिख रहे हैं। हमें ही बहुमत मिलेगा।'
अफजाल अंसारी ने किया वोट, ये कहा
गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मतदान के बाद कहा- 'मैंने राज्य में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, कानून-व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए वोट डाला।'
बूथ पर दिव्यांगजनों के लिए व्हीलचेयर की सुविधा
सोनभद: जिले की प्राथमिक विद्यालय, सजौर रॉबर्टसगंज के सखी बूथ मतदान स्थल पर दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए व्हील चेयर की सुविधा उपलब्ध है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी/नोडल अधिकारी दिव्यांगजन ऋतुराज सिंह द्वारा बताया, कि बूथ पर लगाए गए नोडल अधिकारी शेषमणि दुबे ओ.आर. डब्ल्यू विजय कुमार, स्काउट गाइड वॉलिंटियर संजू कुशवाहा द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान हेतु सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
अनुप्रिया पटेल- बीजेपी गठबंधन ने दी विकास की श्रृंखला, जीत सुनिश्चित
मीरजापुर : जिले में अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल ने सेंट मेरी स्कूल पोलिंग बूथ पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि 'जिले की पांचो सीट बीजेपी गठबन्धन जीतने जा रही है। पिछले पांच वर्षों में विकास की दृष्टि से देखें तो बाण सागर, जल जीवन, मेडिकल कॉलेज आदि विकास की श्रृंखला को देखते हुए भाजपा गठबन्धन की जीत सुनिश्चित है।'
राबर्ट्सगंज के स्वामी विवेकानंद प्रेक्षा गृह का निरीक्षण करते जिलाधिकारी टी. के. शिबू व पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह।
राबर्ट्सगंज के आदर्श इंटर मीडियट कॉलेज के बूथ संख्या- 17 व 18 का निरीक्षण करते जिलाधिकारी टी.के. शिबू और पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह।
वोटिंग के बाद अनुप्रिया बोलीं- जिले की पांचों सीट जीतेंगे
मिर्जापुर में मतदान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी गठबंधन जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी'
प्रियंका गांधी सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज ट्वीट कर लिखा, 'उत्तरप्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है। प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करे। ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे। सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें।'
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने डाला वोट
मिर्जापुर में सेंट मैरिज स्कूल में बने मतदान केंद्र पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।