UP election 2022 phase 7 voting: यूपी के किन जिलों में 5 बजे तक कितने प्रतिशत हुआ मतदान, जाने यहां
ज़हर घोलने वाली ताकतों के विरुद्ध किया मतदान- TMC नेता
मिर्जापुर : तृणमूल कांग्रेस नेता ललितेश पति त्रिपाठी ने आज अपना वोट डाला। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के महापर्व में मैंने अपना योगदान समाज में ज़हर घोलने वाली ताकतों के विरुद्ध खड़े होकर किया।'
'मछलीशहर के इस बूथ पर नहीं डालने दिए जा रहे टेंडर वोट'
समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर आरोप लगाया है, कि जौनपुर जिले की 369 मछली शहर विधानसभा के बूथ संख्या- 204 पर पीठासीन अधिकारी टेंडर वोट नहीं डालने दे रहे। वो अपनी मनमानी कर रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से तत्काल कठोरतम कार्रवाई करते हुए सुचारू एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने की अपील की है।
सपा का आरोप- मऊ में डलवाए जा रहे फर्जी वोट
समाजवादी पार्टी ने आज अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए आरोप लगाया है, कि मऊ जिले की मधुवन विधानसभा संख्या- 353 के बूथ संख्या- 154 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। सपा ने इस संबंध में चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें चरण में सुबह 9 बजे तक 8.58 प्रतिशत मतदान हुआ। मऊ जिले में सबसे अधिक वोटिंग हुई।
मिर्जापुर: जिले की 397 मझवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 380 पर ईवीएम खराब होने से मतदान बाधित।
जौनपुर जिले में सुबह 9 बजे तक 8.94 प्रतिशत मतदान हुआ।
मिर्जापुर में इन बूथों पर EVM ख़राब
मिर्जापुर: ईवीएम खराबी के चलते बूथ संख्या- 210,162,116,143,144 व बूथ संख्या- 31 पर वीवीपैट मशीन की खराबी के चलते एक घंटे देर से शुरू हुआ मतदान। मड़िहान विधानसभा सभा क्षेत्र के 445 बूथों पर हो रहा मतदान।
मड़िहान विधानसभा क्षेत्र में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने अपने गांव गोलहनपुर में मतदान किया।
वाराणसी: 7 मार्च 2022 विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में सुबह 9 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत-
384 पिण्डरा 9.15%
385 अजगरा 9.5%
386 शिवपुर 10.82%
387 रोहनिया 8.85%
388 वाराणसी उत्तरी 8.45%
389 वाराणसी दक्षिणी 7.12%
390 वाराणसी कैंट 7.5%
391 सेवापुरी 10.08%
जिले में मतदान का कुल प्रतिशत- 8.93%