Adipurush Ban: 'आदिपुरुष' का बनेगा सीक्वल? या बैन होगी फिल्म, लेटेस्ट रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Adipurush Ban: इस वक्त फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं अब फिल्म को बैन करने की मांग भी की जा रही है। आइए आपको विस्तार से समझाते हैं।;

Update:2023-06-17 15:01 IST
Adipurush Ban (Image Credit: Instagram)

Adipurush Ban: फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर इस वक्त काफी बवाल मचा हुआ है। फिल्म का जमकर विरोध हो रहा है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक फिल्म पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। इस बीच अब फिल्म का बैन करने की मांग की जा रही है। जी हां, संस्कृति बचाओ मंच ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए सीएम शिवराज और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री से मांग की है। संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी का कहना है कि सेंसर बोर्ड पैसे लेकर फिल्में रिलीज किए जा रहा है। उनका कहना है कि आदिपुरुष मूवी ने सनातन संस्कृति का अपमान किया है।

बैन की जाएगी 'आदिपुरुष'?

फैंस हो, सेलेब्स हो या फिर राजनेता, जिसने भी फिल्म देखी है या टीजर देखा है वह फिल्म को बैन करने की मांग कर रहा है। कहने को फिल्म 'रामायण' पर आधारित है, लेकिन फिल्म में जो दिखाया है, जिस तरह के डायलॉग्स का इस्तेमाल किया गया है। वह हिंदू धर्म की संस्कृति का आहत करते हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि दर्शकों का कहना है और अब हिंदू संस्कृति के खिलाफ बताते हुए इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।

क्या बनेगा 'आदिपुरुष' का सीक्वल?

इंडस्ट्री में ऐसी कई फिल्में है, जिसका सीक्वल बनाया जाता है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि क्या आदिपुरुष का सीक्वल भी बनाया जाएगा। तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ भी नहीं है। जब 'आदिपुरुष' को देखना लोग पसंद नहीं कर रहे हैं, तो इसका सीक्वल बनाने के बारे में तो सोचा भी नहीं जा सकता है। हां, अगर इस फिल्म का उस तरह से बनाया गया होता, जैसा दर्शकों ने सोचा था, तो शायद इसके सीक्वल पर विचार किया जा सकता था।

'आदिपुरुष' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

हालांकि, फिल्म का जमकर विरोध किया जा रहा है, लेकिन अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो यह काफी हैरान करने वाली है। जी हां, फिल्म पर इतना विवाद होने के बाद भी फिल्म ने अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा कमा डाले हैं। खैर, देखना दिलचस्प होगा कि अपने दूसरे दिन इस कमाई में कुछ बढ़ोत्तरी होती है या नहीं, क्योंकि फिल्म का रिव्यू देखने के बाद कई लोगों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग कैंसिल कर दी है।

Tags:    

Similar News