OMG 2 Release Date: जानें कब रिलीज होगी अक्षय की फिल्म 'OMG' फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट आई सामने

OMG 2 Release Date: अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।;

Update:2023-04-26 20:09 IST
Akshay Kumar (Image Credit: Instagram)

OMG 2 Release Date: अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का नाम है 'ओह माय गॉड 2' इस फिल्म को लेकर दर्शकों में भी काफी क्रेज हैं। फिल्म का पहला पार्ट काफी हिट रहा था, जिसके बाद अब हर कोई यह जानने के लिए बेसब्र है कि फिल्म का दूसरा पार्ट कब और कहां रिलीज होने वाला है। तो आइए आपको फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट के बारे में बताते हैं।

सिनेमाघर या ओटीटी कहां रिलीज होगी OMG 2?

कुछ हफ़्ते पहले, ऐसी खबरें थीं कि सुझाव दिया गया था कि 'OMG 2' वूट और Jio Cinema जैसे प्लेटफार्मों के साथ OTT पर रिलीज़ होने जा रहा है, लेकिन फिल्म के निर्माताओं की ओर से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई थी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने 'ईटाइम्स' को बताया है कि फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। क्योंकि अक्षय कुमार अभी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की रिलीज को लेकर अभी चर्चा होना बाकी है। जब अक्षय मुंबई वापस आ जाएंगे, तो फिल्म की टीम के साथ बातचीत होगी, जिसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा।

अक्षय कुमार हैं फिल्म के प्रोड्यूसर

'ओह माय गॉड 2' की बात करें, तो इसे अमित राय निर्देशित कर रहे हैं। साथ ही अश्विन वर्दे और अक्षय कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी, अरुण गोविल और यामी गौतम जैसे सितारे लीड रोल में नजर आएंगे। 'ओह माय गॉड 2' साल 2012 की आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल है। ये मूवी पर्दे पर आते ही छा गई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन किया था। रिपोर्ट है कि 'ओह माय गॉड 2' की कहानी इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर बेस्ड होगी।

हालांकि, अक्षय कुमार का समय कुछ सही नहीं चल रहा है। एक्टर की सम्राट पृथ्वीराज, राम सेतु और बच्चन पांडे जैसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। इतना ही नहीं अक्षय की साल 2022 के अंत में रिलीज हुई मूवी 'सेल्फी' भी बुरी तरह पिट गई थी। फिल्मों के फ्लॉप होने के ग्राफ को देखते हुए अक्षय कुमार डर गए हैं, लेकिन अब देखना यह होगा कि क्या OMG 2 का भी यही हाल होगा या फिर अक्षय की ये फिल्म उनके गिरते ग्राफ को ऊपर उठा देगी।

Tags:    

Similar News