Amrapali Dubey Nirahua Ka Gana: आम्रपाली ने निरहुआ संग शेयर की तस्वीर, आइये देखें इनके रोमांटिक भोजपुरी गाने
Amrapali Dubey Post: भोजपुरी की जानी-मानी अदाकारा आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं और आए दिन वह अपने एक से एक धमाकेदार पोस्ट से अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। अब उनकी एक नई फोटो सामने आ चुकी है, जिसे देख फैंस बावरे हो गए हैं।;
Amrapali Dubey Post: भोजपुरी की जानी-मानी अदाकारा आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं और आए दिन वह अपने एक से एक धमाकेदार पोस्ट से अपने फैंस का मनोरंजन करती रहती हैं। अब उनकी एक नई फोटो सामने आ चुकी है, जिसे देख फैंस बावरे हो गए हैं।
आम्रपाली दुबे का नया पोस्ट हुआ वायरल
भोजपुरी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा दिखा चुकीं आम्रपाली दुबे ने कुछ देर पहले ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर छा गई है और लोगों द्वारा खूब पसंद की जा रही है। इस फोटो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है और इसकी वजह यह है कि आम्रपाली संग उस फोटो में निरहुआ नजर आ रहें हैं।
आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी है सुपरहिट
बताते चलें कि आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की ऑनस्क्रीन की हिट जोड़ी है। अबतक दोनों एकसाथ कई फिल्मों में तो कम कर ही चुकें हैं, साथ ही कई म्यूजिक वीडियो में भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं जो हिट हुए हैं। आम्रपाली और निरहुआ की जोड़ी को हजारों लोग पसंद करते हैं और स्क्रीन पर साथ देख तो मानों मचल उठते हैं।
आम्रपाली के पोस्ट देख फैंस हुए लट्टू
आम्रपाली द्वारा शेयर की गई फोटो देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कमेंट बॉक्स में कोई हिट जोड़ी लिख रहा है तो कोई इन्हें अपना फेवरेट कपल बता रहा है।
आम्रपाली और निरहुआ के रोमांटिक गाने
आम्रपाली और निरहुआ भोजपुरी इंडस्ट्री की जान हैं। दोनों ने एक से एक रोमांटिक गाने देकर लोगों के होश उड़ा दिए है। न सिर्फ नए गाने, बल्कि इनके पुराने गाने भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं। यहां देखें दोनों के कुछ बेहद रोमांटिक गाने -
कटोरे कटोरे (Katore Katore)
आम्रपाली और निरहुआ का गाना "कटोरे कटोरे" बेहद रोमांटिक गाना है। इस गाने में दोनों के बोल्ड सीन की भरमार है, जिसे देख आपके पसीने छूट जायेंगे।
होली में GST जोड़ के(Holi Mein GST Jor Ke)
आम्रपाली और निरहुआ पर फिल्माया गया "होली में GST जोड़ के" बेहद ही धमाकेदार है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखते बन रही है। इस गाने को दर्शकों द्वारा 62 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
अमरपाली कच कच खाली (Aamrapali Kach Kach Khali)
"अमरपाली कच कच खाली" गाने ने तो सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अबतक इस गाने को 123 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की केमिस्ट्री देख दर्शक दीवाने हो गए थे।