Anupama Latest Episode: माया चलेगी अनुज को रोकने के लिए मास्टर प्लान, अनुपमा लेगी बड़ा फैसला

Anupama Latest Episode: टीवी शो अनुपमा में इन दिनों काफी ड्रामा चल रहा है। शो में बहुत जल्द अनुपमा और अनुज की मुलाकात होने वाली है। आइए जानते हैं अनुपमा में आगे क्या होने वाला है।;

Update:2023-05-01 22:14 IST
Anupama 2 May Episode (Image Credit: Instagram)

Anupama Latest Episode: टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां शो में अनुपमा में अनुज-अनुपमा की मुलाकात होने वाली है, तो वहीं वनराज और माया की हार चाल नाकाम हो रही है, लेकिन अब सोमवार के एपिसोड में माया अपना मायाजाल फेंकती नजर आएगी। पाखी जब अनुज कपाड़िया को वापस अनुपमा के पास जाने के लिए राजी कर लेगी तब माया अचानक भड़क जाएगी। वह कहेगी कि अनुज यहां से नहीं जा सकते। जब पाखी वजह पूछेगी कि माया हमेशा की तरह छोटी को हथियार बनाकर इस्तेमाल करेगी। वह अनुज कपाड़िया से कहेगी कि जल्द ही छोटी की स्कूल में PTM होनी है। इसलिए अनुज को यहां रुकना होगा। वह कहेगी कि कोई बाप शायद ही चाहेगा कि उसकी वजह से उसकी बेटी का फ्यूचर प्रभावित हो।

माया करेगी अनुज को रोकने की कोशिश

माया की यह बात सुनकर अनुज कपाड़िया सोच में पड़ जाएगा। तब पाखी उसे समझाएगी कि PTM तो हर महीने होती है। अनुज के यहां नहीं होने पर भी वो जाती ही थी, फिर अब अचानक ऐसा क्या हो गया है कि उसके बिना वो अकेले यह मीटिंग अटेंड नहीं कर सकती। पाखी अनुज को समझाएगी कि PTM हर महीने होती है, लेकिन जो उसके और अनुपमा के बीच हो रहा है वो जिंदगी में बस एक बार होता है। उसे देखना होगा कि उसके लिए क्या ज्यादा जरूरी है। पाखी अनुज कपाड़िया को समझाएगी कि अब वो देर ना करे वरना बहुत देर हो जाएगी।

डिंपल-समर ने मांगी माफी

उधर शाह परिवार में अलग ही तमाशा चल रहा है। वहां अनुपमा शाह परिवार के सभी लोगों से लड़-भिड़कर उन्हें शादी के लिए राजी कर लेगी। डिंपल और समर को गलती का अहसास होगा और वो अनुपमा के पैरों में पड़कर उससे माफी मांगेंगे, लेकिन डिंपल के इरादे कुछ और ही हैं। वह अनुपमा के सामने कोई शॉकिंग डिमांड रखने वाली है, जिसे सोमवार के एपिसोड में नहीं दिखाया गया है। देखना होगा कि डिंपल की ये डिमांड क्या होगी।

माया फेंकेगी अपना मायाजाल

उधर मुंबई में अब माया के लिए वक्त आ गया है कि वह अपना पूरा जोर लगाए। क्योंकि बरखा अपना काम करने में कामयाब रही है। अब बारी माया की है। स्पॉयलर में दिखाया गया है कि वह मांग में सिंदूर लगाकर और मंगलसूत्र पहनकर खुद को अनुज की पत्नी बता रही है। माना जा रहा है कि इस बार वह अनुपमा और शाह परिवार के बाकी लोगों के मन में जहर घोलने की कोशिश करेगी कि अनुज तो असल में उससे मुंबई में शादी कर चुका है, लेकिन क्या माया की ये चाल कामयाब होगी? यह तो जल्द ही अगले एपिसोड में पता चलेगा।

Tags:    

Similar News