अरबाज़ खान ने एक्सेप्ट किया अपना अफेयर!
अब अरबाज़ खान अपने अफेयर को छुपाने के मूड में नहीं है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ये बता दिया की वो जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं।;
मुंबई: मलाइका अरोरा और अरबाज़ खान दोनों ही तलाक के बाद अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। मलाइका अर्जुन कपूर से शादी करने वाली हैं, वहीँ अरबाज़, जॉर्जिया एंड्रिआनी को डेट कर रहे हैं।अभी तक दोनों ही जोड़ियाँ अपने रिश्ते को लेकर सामने नहीं आई थी लेकिन उन्हें हर इवेंट में साथ नज़र आते हैं और मीडिया इन्हें कामरे में कैद भी कर लेती हैं।
ये भी देखें:बॉलीवुड की पहली महिला जिन्हें ”Variety magazine ” की लिस्ट में दिया गया स्थान
अब अरबाज़ खान अपने अफेयर को छुपाने के मूड में नहीं है, क्योंकि हाल ही में उन्होंने ये बता दिया की वो जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘अगर मुझे अपना अफेयर छुपाना होता तो मैं कभी इसे खुले में लता ही नहीं। मैं बिना झिझक के ये एक्सेप्ट करता हूँ के जॉर्जिया इस वक़्त मेरे जीवन में है। मेरी लाइफ में मेरे पास अभी जो है, वो एक दोस्त है जिसे मैं डेट भी कर रहा हूँ। ये रिश्ता कहाँ जाएगा? ये वक़्त बताएगा। हाँ, बिना किसी शक के हम एक साथ हैं। उन्होंने ये भी बताया के जॉर्जिया ने उन्हें संभाला और वह उनकी ज़िन्दगी में पॉजिटिविटी भी लेकर आई है।
ये भी देखें:फिलीपीन में महसूस हुए भूकंप के झटके
उन्होंने कहा, ‘जब आप अकेले रहते हैं, तो आप अपनी ज़िन्दगी को बहुत कैज़ुअली लेने लगते हैं। या तो आप अच्छे के लिए बदल सकते हैं या बुरे क लिए। या तो आप एक बोतल के आदि हो जाते हैं, या आपको लगते लगता है के ज़िन्दगी में कुछ नहीं बचा। सौभाग्य से, मैं उस मानसिकता में नहीं था, और मेरी पार्टनर ने मुझे पॉजिटिव बने रहने और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया’।