अरिजीत सिंह के लेटेस्ट ट्रैक ‘बैरिया’ का लॉन्च

Arijit Singh: ‘बैरिया’ के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और यह सोनी म्यूज़िक के साथ गठबंधन में तैयार किया गया है।;

Update:2023-03-17 02:56 IST
Arijit Singh latest Song Bairiya Launch (Photo-Social Media)

Arijit Singh: अरिजीत सिंह का लेटेस्ट ‘‘बैरिया’’ एक दिल छू लेने वाला ट्रैक है, जिसमें प्यार और जीवन के खट्टे मीठे अनुभवों का वर्णन है। यह ट्रैक अभिनेता गुरफतेह पीरज़ादा, अंगीरा धर और संगीतकार गोल्डी सोहेल की मौजूदगी में लखनऊ में लॉन्च किया गया। ‘बैरिया’ के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और यह सोनी म्यूज़िक के साथ गठबंधन में तैयार किया गया है।

निर्देशन नवजीत बुत्तर ने किया है

‘बैरिया’ एक विशेष रचना है, कुशल संरचना के प्रभाव से एक सरल व शक्तिशाली कहाली सुनाते हुए हमें अपनी दुआओं के महत्व और हमें मिली हर चीज़ के लिए कृतज्ञ महसूस करने की याद दिलाती है। इस म्यूज़िक वीडियो में प्रतिभाशाली गुरफतेह और आकर्षक अंगीरा के बीच एक दुखद प्रेमकहानी दिखाई गई है। इसका निर्देशन नवजीत बुत्तर ने किया है, और इसमें एक सरल, मध्यमवर्गीय दंपत्ति के जीवन के उतार-चढ़ावों का प्रदर्शन है, और दिखाया गया है कि वो एक दूसरे के लिए क्या-क्या त्याग करते हैं। ‘बैरिया’ के ऑडियो और विज़्युअल्स का मिश्रण उन भावनाओं का प्रदर्शन करता है, जिन्हें अभिव्यक्त करना आसान नहीं है। स्क्रीनप्ले से लेकर कलाकारों के प्रदर्शन और संगीत के निर्माण तक, हर चीज पर काफी गहराई से काम किया गया है।

जाने किसने क्या कहा

अरिजीत सिंह ने कहा, ‘‘बैरिया प्यार और जीवन की खट्टी-मीठी प्रकृति का प्रदर्शन करता है। यह बहुत ही खास गीत है जिसके बोल बहुत खूबसूरत हैं और यह गीत गाते हुए मैंने इसकी क्लासिक कंपोज़िशन को बहुत गहराई से महसूस किया।’’

इस गीत की रिलीज़ पर गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘गोल्डी सोहेल की इस मधुर धुन के लिए लिखने में बहुत मजा आया, और अरिजीत ने तो इसमें जान फूंक दी। उनका यह गठबंधन बहुत ही उम्दा था। मैं सोनी म्यूज़िक को धन्यवाद देता हूँ, जो बैरिया के लिए हम सबको एक साथ लेकर आए।’’

गुरफतेह पीरज़ादा ने कहा, ‘‘बैरिया एक खूबसूरत गीत है, जो दिल को छू लेने वाली कहानी सुनाता है। मुझे खुशी है कि मुझे लखनऊ आने का मौका मिला, जहाँ मीडिया और मेरे फैंस ने इतने प्यार से मेरा स्वागत किया। यह मेरे लिए एक खास गीत है और मुझे इस ड्रीम टीम का हिस्सा बनने की खुशी है। मुझे उम्मीद है कि मेरे सभी फैंस मेरा यह म्यूज़िक वीडियो देखेंगे और हमारे काम एवं ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री को पसंद करेंगे।’’

म्यूज़िक वीडियो की को-स्टार, अंगीरा धर ने कहा, ‘‘बैरिया आपके दिल को छू लेगा। यह आपके दिल में हमेशा के लिए एक जगह बना लेगा। गुरफतेह के साथ काम करने में बहुत मजा आया। मेरी खुशनसीबी है कि मुझे इस उद्योग के दिग्गजों अरिजीत सिंह और अमिताभ भट्टाचार्य के गीत के म्यूज़िक वीडियो को प्रस्तुत करने का अवसर मिला। इस गाने ने मेरे दिल को छू लिया और अब मैं उत्सुक हूँ कि दूसरे लोग भी इस गाने को देखें व सुनें। यह बहुत अच्छा है कि यह गीत नवाबों के शहर में लॉन्च हो रहा है।लखनऊवासियों की प्रतिक्रिया देखकर मैं बहुत ही उत्साहित हूँ।’’

Tags:    

Similar News