बियोंसे के ट्विन्स के लिए 6 नैनियां, इन पर होने वाला खर्च कर देगा आपको SHOCKED
लॉस एंजेलिस: गायिका बियोंसे नॉवेल्स और उनके पति जे जेड ने अपने नवजात जुड़वां बच्चों सर और रूमी के लिए छह नैनियों (आया) को रखा है। वेबसाइट मिरर डॉट कॉ डॉट यूके ने ओके पत्रिका के हवाले से बताया कि इस जोड़े ने प्रतिवर्ष 100,000 डॉलर के मेहनताने पर छह नैनियों को बच्चों की देखभाल के लिए रखा है।
आगे...
यह जोड़ा अपने जुड़वां बच्चों की देखभाल के लिए सालाना 600,000 डॉलर खर्च कर रहा है।एक सूत्र ने बताया, "अभी ये जुड़वां बच्चे रात में नहीं सोते। इसलिए बियोंसे ने आठ घंटे की शिफ्ट के लिहाज से एक बच्चे के लिए तीन नैनियों का बंदोबस्त किया है।" इसके साथ ही जोड़े की पांच वर्षीय बेटी ब्लू आइवी की देखभाल के लिए भी दो नैनियां हैं। इस लिहाज इन बच्चों की देखभाल के लिए कुल आठ नैनियां दिन-रात लगी हुई है। बियोंसे ने 13 जून को इन जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था।
आईएएनएस