Bhojpuri Gana: अंकुश राजा का गाना 'लईका के कवन जरुरत रहे' हुआ रिलीज, इंंटरनेट पर मचा रहा धमाल, देखें वीडियो

Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के यंग सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं।;

Newstrack :  Network
Published By :  Shweta
Update:2021-06-24 06:53 IST

कॉन्सेप्ट फोटो ( फोटो सौजन्य से सोशल मीडिया)

Bhojpuri Gana: भोजपुरी जगत के यंग सिंगर और एक्टर अंकुश राजा (Ankush Raja) एक बार फिर भोजपुरी प्रेमियों को एंटरटेन कर रहे हैं। अंकुश राजा का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'लईका के कवन जरुरत रहे' (Laika Ke Kawan Jarurat Rahe) इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। अभी एक दिन हुआ है इस गाने को रिलीज हुए लेकिन इस गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस गाने को अब तक 7 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है।

यह गाना इन दिनों यूट्यूब (Youtube) पर खूब तहलका मचा रहा है। 'लईका के कवन जरुरत रहे' वेव म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। अंकुश राजा के मस्ती भरे गाने का क्रेज भोजपुरी प्रेमियों में देखने को मिल रहा है। यह गाना 23 जून 2021 को रिलीज किया गया है। इस गाने को महज एक दिन ही हुआ है लेकिन इस गाने को 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं।

सेक्सी गाना (Sexy Song) 'लईका के कवन जरुरत रहे' में अंकुश राजा के साथ भोजपुरी एक्ट्रेस पल्लवी गिरी की जोड़ी लोगों को खूब पसंद आ रही है। इस गाने में पल्लवी गिरी बेहद हॉट लग रही है। भोजपुरी वीडियो सॉन्ग में ये एक्ट्रेस कहर ढा रही हैं और वहीं इस पूरे वीडियो में इन दोनों का प्यारी सी नोंकझोंक देखने को मिल रहा है।

Full View

जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षण कर रहा है। वहीं इस वीडियो सॉन्ग को लिखा है बोस रामपुरी ने और संगीत से सजाया है आर्या शर्मा ने और गाने के वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं। बता दें कि हाल ही में अंकुश राजा का भोजपुरी गाना 'दुनियां में लईकी के कमी नईखे' (Duniya Me Laiki Ke Kami Naikhe) रिलीज हुआ था। जो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। महज कुछ ही दिन हुआ इस गाने को रिलीज हुए लेकिन इस गाने ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस गाने को मिलियन का व्यूज मिला।

Tags:    

Similar News