Bhojpuri Song: सालों बाद भी भोजपुरी के इन आइटम सॉन्ग्स की चमक बरकरार, शादियों में डाल देते हैं जान

Bhojpuri Superhit Song: भोजपुरी इंडस्ट्री द्वारा कई ऐसे धमाकेदार गाने बनाए गए हैं, जिन्हें रिलीज हुए सालों हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी इन गानों की लोगों के बीच एक खास जगह है।

Update: 2023-05-02 20:13 GMT
Bhojpuri Song (Photo- Social Media)
Bhojpuri Superhit Song: भोजपुरी इंडस्ट्री द्वारा कई ऐसे धमाकेदार गाने बनाए गए हैं, जिन्हें रिलीज हुए सालों हो चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद आज भी इन गानों की लोगों के बीच एक खास जगह है। आज हम अपनी इस रिपोर्ट में भोजपुरी के उन आइटम नंबर के बारे में बात करेंगे, जो सुपरहिट तो हुए ही हैं, साथ ही साथ रिलीज के सालों बाद ही उन गानों की चमक बरकरार है, और शादियों में तो उन गानों के बिना रौनक ही नहीं आती। तो चलिए फिर शुरुआत करते हैं।

सइयां जी दिलवा माँगेले (Saiyan Ji Dilwa Mangele)

"सइयां जी दिलवा माँगेले गमछा बिछाई के" गाना आपको अधिकतर ही शादी वाले घरों में सुनने को मिल जायेगा। यह गाना पार्टियों में जान डाल देता है, कहीं भी आपको इस गाने की आवाज सुनने को मिलेगी तो आप अपना आपा खो थिरकने लग जाएंगे। बता दें कि यह फिल्म बहुत साल पहले रिलीज हुई फिल्म "सइयां जी दिलवा माँगेले" का है। इस वीडियो सॉन्ग को पावर स्टार पवन सिंह और भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा पर फिल्माया गया है। गाने को जबरदस्त व्यूज मिले हैं।

Full View

सानिया मिर्जा कट नथुनिया जान मारेला (Sania Mirza cut Nathunia jaan Marela)

भोजपुरी का गाना "सानिया मिर्जा कट नथुनिया जान मारेला" गाना भी बेहद जबरदस्त है। यह गाना आज भी लोग उतने ही चाव से सुनना पसंद करते हैं। बता दें कि यह गाना पवन सिंह का है, और इसकी वजह से उन्हें मुश्किलों का भी सामना करना पड़ा था। दरअसल सानिया मिर्जा के ऊपर गाना बना होने की वजह से कंट्रोवर्सी हो गई थी, लेकिन इसके बावजूद यह गाना सुपरहिट हुआ और आज भी शादियों में जमकर इस गाने को बजाया जाता है।

Full View

लॉलीपॉप लागेलू (Lollipop Lagelu)

"लॉलीपॉप लागेलू" गाना लगभग 8 साल पुराना हो चुका है, लेकिन इसकी बीट इतनी कमाल की है, आज भी यह दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती है। पवन सिंह की दमदार आवाज में रिलीज हुआ यह गाना बेहद धांसू है और इसकी जगह तो शादी वाले गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर ही रहती है। "लॉलीपॉप लागेलू" गाना एक ऐसा जबरदस्त गाना है जो किसी भी पार्टी में जान डालने के लिए अकेले ही काफी है। वही अबतक इस गाने को मिले व्यूज के बारे में बताएं तो 224 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। पूरा गाना देखने के लिए यहां
क्लिक करें

ए राजा हमके बनारस घुमाई दऽ (Ae Raja Humke Banaras Ghumayi Da)

भोजपुरी इंडस्ट्री का गाना "ए राजा हमके बनारस घुमाई दऽ" बेहद मजेदार है। इस गाने को रिलीज हुए भी काफी समय हो गया है, लेकिन यह अभी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड करता रहता है। लोग जमकर Reels बनाते हैं। इस सुपरहिट गाने को निरहुआ और खुशबु तिवारी ने अपनी आवाज दी है, वहीं व्यूज भी जबरदस्त हैं। पूरा गाना देखने के लिए यहां
क्लिक करें

बगल वाली जान मारेली (Bagal wali jaan mareli)

"बगल वाली जान मारेली" गाने को रिलीज हुए 10 साल हो चुके हैं, लेकिन यह गाना आज भी दर्शकों के बीच काफी फेमस है। यह गाना मनोज तिवारी का है और उन्होंने ही इसे अपनी आवाज दी है। मनोज तिवारी का यह गाना एक ऐसा गाना है जो शायद ही कोई भूल पाए। यह गाना पार्टियों में खूब बजाया जाता है। पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें

बुलेट प जीजा (Bullet Par Jija)

"बुलेट प जीजा" गाना भी बेहद धांसू है। इस गाने को भी ताबड़तोड़ व्यूज मिल चुके हैं। "बुलेट प जीजा" गाने को शिल्पी राज और विनय पांडे ने गाया है। जीजा और साली की नोक झोंक से भरपूर यह गाना बेहद आपने जोश भर देगा। पूरा गाना देखने के लिए यहां क्लिक करें

Tags:    

Similar News