सलमान की दबंगई! पहली बार Bigg Boss13 में दिखा ऐसा, गुस्से में कह डाली ये बात
कलर्स चेनल का सबसे पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस 13 के होस्ट बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में बीते शनिवार को वीकेंड का वार के दौरान कंटेस्टेंट पर जमकर बरसते नजर आएl;
मुंबई: कलर्स चेनल का सबसे पसंद किया जाने वाला शो बिग बॉस 13 के होस्ट बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान ने हाल ही में बीते शनिवार को वीकेंड का वार के दौरान कंटेस्टेंट पर जमकर बरसते नजर आएl दबंग खान घर के सभी कंटेस्टेंट से काफी नाराज, दुखी और गुस्से में नजर आएl उन्होंने सभी घरवालों को जमकर लताड़ाl
ये भी देखें:हैदराबाद गैंगरेप मर्डर: इस तरह पुलिस को मिला था आरोपियों का सुराग, जानिए पूरा सच
शुरुआत रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा से की
शुरुआत उन्होंने रश्मि देसाई और माहिरा शर्मा के बीच हुई लड़ाई के साथ कीl बाद में उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ और शहनाज गिल की क्लास ली फिर उन्होंने रश्मि देसाई और अरहान खान के रिश्ते पर बात करते हुए अरहान खान को आड़े हाथों लिया और कहा कि उन्हें रश्मि देसाई को अपने पहले के रिश्तों के बारे में बताना चाहिए थाl सलमान खान अरहान खान से इस बात को लेकर भी नाराज थे कि उन्होंने उनकी शादी और बच्चे की बात को छुपा कर रखा थाl
दबंग खान अरहान खान से यह भी कहते हैं कि उन्होंने बिग बॉस में यह बातें इसलिए कहीं क्योंकि अरहान ने इस शो के अंदर रश्मि देसाई को प्रपोज किया थाl वहीं इस बात को लेकर आरती सिंह भी अरहान खान से नाराज नजर होती हैंl घर के अन्य सदस्य इस बात को सुनकर चौक जाते हैं और उन्हें सदमा लगता हैl दबंग खान घर के सदस्यों से घर में हो रही हिंसा को लेकर भी नाराज दिखे हैं और सिद्धार्थ शुक्ला, हिंदुस्तानी भाऊ, आसिम रियाज, शहनाज गिल, माहिरा शर्मा, विशाल सिंह को बैग पैक कर घर जाने के लिए कहते हैंl
सलमान बिग बॉस को कहते हैं कि इन कंटेस्टेंट के लिए घर का दरवाजा खोल दे
घर में हो रही हिंसा को देखते हुए सलमान बिग बॉस को कहते हैं कि वह इन्हें बाहर आने के लिए घर का दरवाजा खोल दे और बिग बॉस ऐसा कर घर का दरवाजा भी खोल देते हैं हैl दबंग खान बताते हैं कि 6 लोगों के एक्स-रे हुए हैंl
ये भी देखें:उन्नाव के बाद अब यहां दरिंदों ने हैवानियत की हदें की पार, रेप पीड़िता पर फेंका तेजाब
जिनमें से दो लोगों के हाथ फैक्चर हैंl जिस वजह से दबंग खान घरवालों से नाराज नजर आते हैं और वह उन्हें अंतिम चेतावनी के तौर पर घर छोड़कर जाने की बात कहते हैंl इस हफ्ते घर से बेघर हिमांशी खुराना होती हैl हिमांशी का सफर बिग बॉस में यही तक होता हैl उनके जाने के बाद आसिम रियाज दुखी नजर आते हैंl