Bigg Boss 18 में Vivian Dsena भड़के घरवालों पर कहा सब फरेबी निकले देखें प्रोमो
Bigg Boss 18 Promo Today: बिग बॉस 18 में बदले विवियन डीसेना के सुर अपने ही दोस्तों से पूछा सवाल कहा हमने प्रेम-मोहब्बत क्या दिखाई पूरा घर ही फरेबी निकला
Bigg Boss 18 Promo: बिग बॉस 18 का ये हफ्ता काफी खास रहा है क्योंकि इस हफ्ते जहाँ घर में मौजूद कुछ ऐसे कंटेस्टेंट जिनको दर्शक फाइनलिस्ट समझ रहे थे। उनके गेम में उनकी धीमी रफ्तार देखते हुए बिग बॉस ने उनके गेम को बूस्ट करने के लिए उनके परिवारवालों का सहारा लिया और उनके वास्तविक दोस्त कौन हैं और उनका गेम Bigg Boss 18 में कैसा चल रहा है इसके बारे में रियलटी चेक दिया है। तो वहीं जिसमें Vivian Dsena और Rajat Dalal शामिल थे। जिनकी पत्नी और माँ वीकेंट के वॉर पर आई थी। और उनको समझाकर गई हैं। जिसके बाद विवियन डीसेना का एक अलग ही अवतार देखने को मिला है। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के नए प्रोमों में
बिग बॉस 18 विवियन डीसेना ने घरवालों से पूछे सवाल (Bigg Boss 18 Vivian Dsena Ask Contestants Question Today Episode)-
कल Bigg Boss 18 के एपिसोड में देखा गया कि विवियन डीसेना (Vivan Dsena) की पत्नी आई थी। जिन्होंने उन्हें बताया कि उनका गेम इस समय कैसा चल रहा है इसके अलावा उन्होंने चुगली गैंग की असलियत उनको बताया है। जिसके बाद Vivian Dsena का एक अलग रूप देखने को मिला है। जहाँ नॉमिनेशन टॉस्क में विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा और शिल्पा शिरोड़कर नॉमिनेट किया।
तो वहीं घर में उनकी जिन कंटेस्टेंट से बॉडिंग अच्छी थी। उनसे सवाल पूछा जिसमें शिल्पा शिरोड़कर से लेकर अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह शामिल थे। इसके साथ ही विवियन डीसेना ने ईशा सिंह से पूछा कि क्या वो अपने और उनके रिश्ते को लेकर डे वन से क्लियर हैं। उन्होंने बोला कि उनका अब किसी से कोई रिश्ता नहीं है। तो वहीं उन्होंने शिल्पा शिरोडकर से कहा कि सलमान खान ने बताया कि मैं अपने ट्रैक पर नहीं खेल रहा हूँ यदि आप मुझे अपना मानती हैं तो आपने समझाया क्यों नहीं, जिसपर शिल्पा कहती हैं कि तुम 50 दिनों में जितना नहीं बोले थे आज उतना बोल रहे हैं। इसके बाद Vivian Dsena कहते हैं कमाल है बिग बॉस हमने प्यार-मोहब्बत क्या दिखाई पूरा घर ही फरेबी निकल गया।