Bigg Boss 18 : क्या सलमान खान बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे और कब शुरू होगा शो, जानिए

Bigg Boss 18 Host: बिग बॉस ओटीटी 3 की शुरूआत हो चुकी है, अब दर्शकों को Bigg Boss 18 का इंतजार हैं, चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 से जुड़े अपडेट

Written By :  Shikha Tiwari
Update: 2024-06-27 13:34 GMT

Bigg Boss 18 Start Date 

Bigg Boss 18 Start Date: बिग बॉस (Bigg Boss) दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलटी शों में से एक है। भारत में भी आपको बिग बॉस देखने वाले लोगों की संख्या बड़ी मात्रा में मिल जाएगी। भारत में बिग बॉस रियलटी शो हर एक भाषा में हर साल दर्शकों को देखने को मिलता है। लेकिन भारत में बिग बॉस की शुरूआत बिग बॉस हिंदी से हुई थी। जिसका पहला सीजन कलर्स टीवी पर प्रसारित किया गया था और अब तक बिग बॉस का कुल 17 सीजन (Bigg Boss 17) आ चुका है। जिसमें सबसे ज्यादा देखे वाले सीजन में बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का नाम शामिल है। जिसको दर्शक आज भी देखना पसंद करते है। तो वहीं अब दर्शकों को बिग बॉस के अगले सीजन यानि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) का बेसब्री से इंतजार है। चलिए जानते हैं बिग बॉस 18 के बारे में कब शुरू (Bigg Boss 18 Kab Shruru Hoga) होगा और कौन होस्ट (Bigg Boss 18 Host) करेगा। 

बिग बॉस 18 कौन होस्ट करेगा ? (Bigg Boss 18 Host Name In Hindi)-

बिग बॉस ओटीटी 3 (Bigg Boss Ott 3) शुरू हो चुका हैं। और इस बार बिग बॉस ओटीटी 3 को होस्ट अनिल कपूर कर रहे हैं। और ये पहली बार हुआ है, जब अनिल कपूर ने बिग बॉस को होस्ट किया है। इससे पहले बिग बॉस ओटीटी को करन जौहर भी होस्ट कर चुके हैं। ये तो बात रही बिग बॉस ओटीटी के होस्ट की आज हम बिग बॉस 18 के होस्ट के बारे में जबसे अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी 3 के होस्ट बने हैं, तबसे दर्शक जानना चाहते हैं कि क्या अब सलमान खान बिग बॉस को होस्ट नहीं करेंगे। क्योंकि बिग बॉस ओटीटी 2 को भी सलमान खान ने ही होस्ट किया था। और जबसे सलमान खान बिग बॉस से जुड़े हैं, तबसे वो बिग बॉस के हर सीजन को होस्ट करते हैं। और दर्शकों को भी सलमान खान बिग बॉस के होस्ट के तौर पर काफी पसंद आते हैं। लेकिन अब ये सवाल उठ रहा है कि क्या Bigg Boss 18 सलमान खान खान नहीं होस्ट करेंगे। 

इसके पीछे की वजह कहीं ना कहीं सलमान खान अपकमिंग फिल्म सिकंदर(Sikandar Salman Khan Movie) भी है। क्योंकि सलमान खान अपनी अपकिंग फिल्म सिकंदर की शूटिंग में व्यस्त हैं। जोकि अगले साल 2025 तक ईंद के अवसर पर रिलीज होगी। इन कारणों से बिग बॉस के दर्शकों के मन में सवाल आ रहा है कि क्या सलमान खान बिग बॉस 18 होस्ट नहीं करेंगे। हम आपको बता दे कि सलमान खान (Salman Khan) भले ही बिग बॉस ओटीटी ना होस्ट करें लेकिन मेकर्स पूरी कोशिश करेंगे कि सलमान खान Bigg Boss 18 होस्ट करें। अब ये निर्णय सलमान का होगा कि वो Bigg Boss 18 होस्ट करते हैं या नहीं, अभी इसके बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी करनी जल्दबाजी होगी। 

बिग बॉस 18 कब शुरू होगा (Bigg Boss 18 Start Date In Hindi)-

बिग बॉस जिसके होस्ट सलमान खान (Salman Khan) है वो बिग ब्रदर का हिंदी भाषा में प्रसारित होने वाला रियलटी शो है। बिग बॉस (Bigg Boss 18) हर साल एक नए सीजन के साथ नए कंटेस्टेंट व कहानी में कुछ नया ट्वीस्ट लेकर आता है। जैसा की बिग बॉस का पिछला सीजन जिसमें बिग बॉस खुद ही इस सीजन को खेल रहे थे। ये एक ऐसा शो है, जिसमें हर साल भारत व भारत के बाहर के सेलिब्रेटीज को बुलाया जाता है। खासकर इस रियलटी शो में उन सेलेब्स को ज्यादा बुलाया जाता है, जिनका नाता किसी ना किसी प्रकार के विवादों से रहा हो।

बिग बॉस17 (Bigg Boss 17) की शुरूआत 15 अक्टूबर  2023 को हुआ था, जोकि 28 जनवरी 2024 तक चला था। जिसके विजेता मुन्नवर फारूखी रहे थे। बिग बॉस 17 के अंत के साथ ही दर्शकों को बिग बॉस 18 का बेसब्री से इंतजार है। अभी तक तो शो के मेकर्स ने बिग बॉस 18 कब शुरू होगा (Bigg Boss 18 Kab Shuru Hoga) , इसके बारे में किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन खबरों कि माने तो बिग बॉस 18 इस साल यानि 2024 में (Bigg Boss 18 Start Date) अक्टूबर के महीने से कलर्स टीवी पर आने लगेगा।

Tags:    

Similar News