सलमान पर FIR: अभी-अभी दबंग खान ने की बड़ी गलती, जा सकते हैं जेल
बॉलीवुड के दबंग खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर फेमस रहते है उतना ही वो विवादों से भी घिरे रहते हैं। ये बात लगभग पांच महीने पहले की है। जब एक टीवी पत्रकार के साथ एक्टर सलमान खान और उनके बॉडीगार्डों द्वारा किए गए मारपीट और जबरन गाड़ी से मोबाईल छीनने का मामला हुआ था। लेकिन अब ये किस्सा कोर्ट तक पहुंच गया है।
मुंबई: बॉलीवुड के दबंग खान जितना अपनी फिल्मों को लेकर फेमस रहते है उतना ही वो विवादों से भी घिरे रहते हैं। ये बात लगभग पांच महीने पहले की है। जब एक टीवी पत्रकार के साथ एक्टर सलमान खान और उनके बॉडीगार्डों द्वारा किए गए मारपीट और जबरन गाड़ी से मोबाईल छीनने का मामला हुआ था। लेकिन अब ये किस्सा कोर्ट तक पहुंच गया है। पुलिस द्वारा सिर्फ एनसी दर्ज कर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण पत्रकार ने अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत दर्ज कराई है। इस शिकायत पर कोर्ट ने डी एन नगर पुलिस को मामले में जांच कर 14 सितंबर तक रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।
ये भी देखें:युवराज का ख़ुलासा! संन्यास पर सही समय पर खोलेंगे पोल
मिली जानकारी के मुताबिक 24 अप्रैल की सुबह एक्टर सलमान खान सायकल पर जा रहे थे। उन्हें देख पीछे से गाड़ी से आ रहे पत्रकार अशोक पांडेय ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाने से पहले पत्रकार ने सलमान के बॉडीगार्ड से अनुमति ली थी। लेकिन एक्टर सलमान खान वीडियो बनाता देख गुस्सा हो गए। जिसके कारण उनके बॉडीगार्ड अशोक पांडेय के गाड़ी के पास आकर उनसे मारपीट कर जबरन मोबाईल छीन लिए। लेकिन कुछ समय बाद विवाद बढ़ता देख सलमान ने मोबाईल वापस कर दी। इस घटना के बाद अशोक ने पुलिस में शिकायत की।
ये भी देखें:कंडोम बिखरे हुए! कोई बिना कपड़ों के, तो कोई ऐसे मिला स्पा सेंटर में
पुलिस नहीं की कोई मदद, लेना पड़ा कोर्ट का सहारा
पत्रकार अशोक पांडेय की शिकायत पर पुलिस ने भी कोई एक्शन नहीं ली। इसके कारण अब अशोक पांडेय ने अपने वकील के माध्यम से अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत करते हुए सलमान खान और उनके बॉडीगार्डों के खिलाफ धारा 323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) मामला दर्ज कर जांच की मांग किया है। इस मामले को कोर्ट ने भी गंभीरता से लेते हुए डी एन नगर पुलिस को जांच करने का आदेश दिया है। जांच कर रिपोर्ट 14 सितंबर तक कोर्ट को सौंपने का निर्देश दिया है। इस मामले की वजह से सलमान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।