Ananya Pandey: इस वजह से बेहद दुखी हैं अनन्या, इंटरव्यू देते वक्त हुईं इमोशनल
Ananya Pandey: हाल ही में, अनन्या पांडे अपने एक लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान काफी इमोशनल हो गई और इसी के साथ उन्होंने यह भी बताया कि वह किस बात से दुखी रहती हैं। आइए आपको बताते हैं।
Ananya Pandey: इन दिनों अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' को लेकर काफी चर्चा में है। फिल्म में एक्ट्रेस आयुष्मान खुराना के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं। ऐसे में आयुष्मान और अनन्या जमकर फिल्म के प्रमोशन में मेहनत कर रहे हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। आइए आपको बताते हैं अनन्या ने क्या कहा है?
बयां किया अनन्या पांडे ने अपना दर्द
दरअसल, अनन्या अपनी फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' के प्रमोशन के लिए पहुंची थी, जहां उन्होंने वर्क एक्सपीरियंस और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने को लेकर खुलकर बात की। अनन्या ने कहा- ''यह मुझे दूसरी दिशा में ले जाता है और मेरी फिल्मोग्राफी से जोड़ता है। यह एक अलग तरह की ऑडियंस को टारगेट करता है, जिन तक मैं शायद नहीं पहुंच पा रही थी। जब कोई मुझसे कहता है कि आप यह कर सकते हैं या इसे अलग तरीके से करें, तो मैं हमेशा इसे एक्सेप्ट करती हूं। मैं कभी भी सीखना और बढ़ना बंद नहीं करना चाहती। एक एक्टर के तौर पर आपको फ्लेक्सिबल होना होगा।''
ट्रोलिंग पर क्या बोलीं अनन्या पांडे
वहीं अनन्या पांडे ने ट्र्रोलिंग पर भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा- ''जब बात ट्रोलिंग की आती है, तो मैं इस पर ज्यादा ध्यान नहीं देने की कोशिश करती हूं। फीडबैक और नेगेटिव ट्रोलिंग के बीच एक बारीक लाइन होती है। अगर कोई कंस्ट्रक्टिवली क्रिटिसाइज कर रहा है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। लेकिन लोग भूल जाते हैं कि एक्टर भी इंसान होते हैं। हां..लेकिन मैं बैठकर यह नहीं कहने वाली हूं कि मैं बेचारी हूं।"
Also Read
कब रिलीज होगी 'ड्रीम गर्ल 2'
बता दें कि फिल्म 25 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का डायरेक्शन राज शांकिल्य ने किया है। इस फिल्म के साथ नुसरत भरूचा की फिल्म 'अकेली' भी रिलीज हो रही है यानी दोनों फिल्म साथ क्लैश होने जा रही है। बता दें कि नुसरत भरूचा ड्रीम गर्ल में नजर आई थीं, लेकिन फिल्म के सीक्वल में एक्ट्रेस को अनन्या पांडे से रिप्लेस कर दिया गया, जिस पर नुसरत का रिएक्शन भी सामने आया था। नुसरत ने कहा था- ''मैं भी इंसान हूं। मुझे भी बुरा लगता है। मुझे बुरा लगा की सीक्वल के लिए मुझे कॉल नहीं किया गया। लेकिन ठीक है।''