एकता कपूर की दिवाली पार्टी: एक्ट्रेसेज ने मचाया धमाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें

हिना खान ने भी इस पार्टी में पहुंचकर धमाल मचाया। आपको बता दें कि हिना खान का लुक काफी खूबसूरत दिखा। आपको बताते चले कि इसके साथ - साथ एकता कपूर का शो नागिन 5 में हिना खान ने कैमियो रोल निभाया था।;

Update:2020-11-13 12:16 IST
एकता कपूर की दिवाली पार्टी: एक्ट्रेसेज ने मचाया धमाल, देखें खूबसूरत तस्वीरें photo (social media)

मुंबई : फिल्ममेकर और टीवी शो की प्रड्यूसर एकता कपूर हमेशा किसी न किसी नए सीरियल को टीवी पर लाने के लिए हमेशा फेमस रहती है। आपको बता दें कि इस दिवाली पर फिल्ममेकर एकता कपूर अपने घर पर पार्टी दी। जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्तों को इस पार्टी में शामिल किया। आपको बताते हैं कि इस बार एकता कपूर ने किस - किस को अपने घर बुलाया।

करिश्मा तन्ना

एकता कपूर ने करिश्मा तन्ना को अपने घर इन्वाइट किया। इस बार कोरोना की वजह से इस बार की दिवाली में उतनी धूम नहीं थी। लेकिन इसके साथ भी करिश्मा तन्ना अपने लहंगे में खूबसूरत दिखी है। एकता से करिश्मा तन्ना के बीच काफी अच्छी बॉन्ड है। आपको बता दें कई करिश्मा तन्ना की यह तस्वीरे काफी वायरल हो रही है।

मौनी रॉय

एक्ट्रेस मौनी रॉय भी इस पार्टी में पहुंची। इनके आने से इस पार्टी की शोभा में चार चांद लग गए। आपको बता दें एकता कपूर का टीवी शो नागिन में मौनी रॉय ने काफी पॉपुलैरिटी कमाई। इसके साथ अब मौनी रॉय फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही है। मौनी रॉय एकता की दिवाली की पार्टी में काफी खूबसूरत दिख रही है।

अनीता हसनंदानी

एकता कपूर की खास दोस्त अनीता हसनंदानी भी इस दिवाली पार्टी में शिरकत करती दिखी। आपको बता दें कि अनीता इन दिनों प्रेग्नेंट चल रही है। उनका बेबी बंप साफ दिख रहा था। वो अपने पति रोहित रेड्डी के साथ इस पार्टी में दिखी और दोनों के ऑउटफिट बेहद खूबसूरत दिख रहे हैं।

यह भी पढ़ें: हनुमान जयंती आज: मंदिरों में विशेष तैयारियां, विशेष श्रृंगार के साथ होंगे विविध अनुष्ठान

सनाया ईरानी

एकता कपूर की इस दिवाली पार्टी में सनाया ईरानी संग मोहित सहगल दिखे। आपको की जोड़ी बेहद अच्छी लग रही थी। इस पार्टी में दोनों का लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था।

करण पटेल - अंकिता भार्गव

एकता कपूर की इस पार्टी में करण पटेल अपनी पत्नी संग दिखे। आपको बता दें कि करण पटेल की पत्नी अंकिता भार्गव है। जिनकी साथ में जोड़ी बेहद पसंद की जाती है। आपको बता दें कि करण पटेल और अंकिता भार्गव एकता कपूर के ये है महोब्बते में साथ काम करते नजर आए थे।

हिना खान

हिना खान ने भी इस पार्टी में पहुंचकर धमाल मचाया। आपको बता दें कि हिना खान का लुक काफी खूबसूरत दिखा। आपको बताते चले कि इसके साथ - साथ एकता कपूर का शो नागिन 5 में हिना खान ने कैमियो रोल निभाया था।

यह भी पढ़ें: खेत में 200 किलो की तिजोरी छोड़ कर भागे चोर, ताला खुलते ही फटी रह गई आंखें

एकता कपूर ने इस बार की दिवाली में कई टीवी कलाकारों को अपने घर दिवाली की पार्टी में इन्वाइट किया। आपको बता दें कि इस बार की दिवाली कोरोना की वजह से पिछले साल की तरह नहीं मनाई गई है। लेकिन इसके बाद भी इस बार की दिवाली में इन लोगों ने काफी मस्ती की।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें

 

Tags:    

Similar News