जगन्नाथ रथ यात्राः विवादित बयान देने पर ट्रोल हुए ये फिल्ममेकर, लगी क्लास

भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होने को लेकर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर तंज कसा है। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा...

Update: 2020-06-24 06:49 GMT

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट की इजाजत के बाद भगवान जगन्नाथ रथयात्रा की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि कोरोना वायरस को लेकर इस पर संशय बना था। रथयात्रा पहले दिन भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा के रथ गुंडिचा मंदिर पहुंच गए हैं। देश में कोरोना वायरस के कारण रथयात्रा में कम लोगों को शामिल होने की इजाजत है।

ये भी पढ़ें: जन्मदिन पर विशेषः मिकी माउस के जन्मदाता रॉय ओलिवर डिजनी

हंसल मेहता ने ट्विटर पर कसा तंज

इस बीच भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू होने को लेकर फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्विटर पर तंज कसा है। फिल्ममेकर हंसल मेहता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'तबलीगी जमात अपने अतीत से कभी नहीं सीखेगी।'

ये भी पढ़ें: चीन की शातिर चाल: डोकलाम में फिर मोर्चा खोलने की कोशिश, सैनिकों की संख्या बढ़ाई

निर्देशक अनुभव सिन्हा ने लिखी ये बात...

उनके इस ट्वीट के बाद ट्रोलर्स ने उन्हें निशाने पर ले लिया है। वहीं फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने हंसल मेहता के इस ट्वीट पर लिखा कि अपने इस बयान को साफ करें, जिसके बाद एक बाद लोगों ने हंसल मेहता की जमकर क्लास लगानी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: आइसक्रीम का ठेला लेकर थाने पहुंचा पुलिस वाला, Video वायरल, जानें पूरा मामला

ट्रोलर्स ने लगाई क्लास

इस पर एक यूजर ने लिखा कि मैं एक मुस्लिम हूं और उड़िया भी हूं तो मुझे मेरी सरकार के बारे में पता है। उन्हीं लोगों को इसके लिए इजाजत दी गई है, जिनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

ये भी पढ़ें: फडणवीस का बड़ा दावा: महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए शरद पवार ने की थी ये पेशकश

वहीं एक यूजर ने लिखा कि आपको शर्म आनी चाहिए एक हिन्दू होकर भी ऐसी बातें लिखते हुए। दूसरे ट्रोलर ने लिखा, 'कम से कम मास्क है और कोई भी हिंदू किसी भी धार्मिक स्थानों पर थूकते नहीं हैं।'

ये भी पढ़ें: बुरी खबर: इन लोगों पर काम नहीं करेगी कोरोना की दवा, वैज्ञानिकों ने बताई वजह

Tags:    

Similar News