Gadar 2: रिलीज से पहले लीक हुई 'गदर 2', फिल्म का रिव्यू भी आया सामने
Gadar 2: 22 साल बाद 'गदर 2' का सीक्वल रिलीज होने जा रहा है। फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने को पूरी तरह से तैयार है, लेकिन अपने रिलीज से पहले फिल्म लीक हो गई है और इसका पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है।;
Gadar 2: पिछले काफी समय से सनी देओल और अमीषा पटेल अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी चर्चा में है। कल यानी 11 अगस्त 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है, लेकिन रिलीज से पहले फिल्म लीक हो गई है और फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है। आइए आपको विस्तार से बताते हैं।
Also Read
लीक हुई फिल्म 'गदर 2'
दरअसल, फिल्म रिलीज से पहले इंडियन आर्मी के लिए इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी, जहां जवानों ने अपनी फैमली के साथ फिल्म का लुत्फ उठाया। यही नहीं फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म का रिव्यू भी दिया की उन्हें ये फिल्म कैसी लगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'गदर 2' को देखने के बाद इंडियन आर्मी की आंखें नम थी। फिल्म खत्म होने के बाद थिएटर तालियों से गूंज रहा था। इंडियन आर्मी को यह फिल्म काफी ज्यादा अच्छी लगी। इसी के साथ जवानों ने सनी देओल और अमीषा पटेल की खूब तारीफ भी की थी।
'गदर 2' का रिव्यू आया सामने
अब इससे ज्यादा अच्छा रिव्यू और क्या होगा भला? जहां फिल्म को देखते हुए जवानों के आंखों में आंसू आ गए हो। इससे पता चलता है कि फिल्म में एक्शन के साथ-साथ भरपूर इमोशन भरा हुआ है, जो लोगों को खुद से जोड़ता है। खबरों की मानें, तो फिल्म को देखते हुए जवान जोश के साथ 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। वहीं, उनके परिवार वालों से भी फिल्म को काफी ज्यादा पॉजिटिव रिस्पॉस मिला है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म सुपरहिट है।
साल 2001 में रिलीज हुआ था फिल्म का पहला पार्ट
बता दें कि साल 2001 में इस फिल्म का पहला पार्ट 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुआ था। फिल्म लोगों के बीच खूब लोकप्रिय रही थी और साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म के हर किरदार ने लाजवाब परफोर्मेंस से लोगों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें, तो फिल्म ने उस समय पर 100 करोड़ कालेक्शन किया था।
कब रिलीज होगी 'गदर 2'?
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म 'गदर 2' 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, शारिक पटेल और सिमरत कौर अहम किरदार में नजर आएंगे।