भारत में पोर्न से भी ज्यादा गूगल पर आजकल सर्च हो रहा है ये ...
गूगल पर 'मैरी कश्मीरी गर्ल' को लेकर सबसे ज्यादा सर्च पिछले सात दिनों में पश्चिम बंगाल में हुए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे पर कर्नाटक, चौथे पर तेलंगाना और पांचवे नंबर पर केरल है।
लखनऊ: मोबाइल यूजर को लेकर लोगों के मन में तमाम तरह की धारणाएं है। अमूमन लोगों का ऐसा मानना है कि मोबाइल यूजर मनोरंजन के लिए पोर्न सबसे ज्यादा सर्च करते है।
इसमें पोर्न स्टार सनी लियोनी और मिया खलीफा सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च किये जाने वाले स्टार की सूची में शुमार है लेकिन गूगल के एक्सपर्ट लोगों का मानना है कि जब से जम्मू से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐलान हुआ है।
तब से इस ट्रेंड में बदलाव आया है।
ये भी पढ़ें...बिजली-पानी के बाद अब केजरीवाल सरकार इन्टरनेट भी देगी मुफ्त
कश्मीरी गर्ल से शादी सबसे ज्यादा यहां किया गया सर्च
देश के लोग गूगल पर ‘’कश्मीरी गर्ल से शादी’, ‘कश्मीरी गर्ल से शादी कैसे करे’ और मैं कैसे कश्मीरी गर्ल से शादी कर सकता हूं सर्च किया जा रहा है।
गूगल पर 'मैरी कश्मीरी गर्ल' को लेकर सबसे ज्यादा सर्च पिछले सात दिनों में पश्चिम बंगाल में हुए हैं। दूसरे नंबर पर दिल्ली, तीसरे पर कर्नाटक, चौथे पर तेलंगाना और पांचवे नंबर पर केरल है।
वहीं कश्मीरी गर्ल सर्च करने में केरल पहले नंबर पर, झारखंड दूसरे नंबर पर हिमाचल प्रदेश तीसरे नंबर पर है। जबकि 6 अगस्त को मैरी कश्मीरी गर्ल सबसे ज्यादा दिल्ली में सर्च किया गया था।
ये भी पढ़ें...दहेज में नहीं मिली बाइक तो दिया 3 तलाक, शिकायत करने पर पत्नी की काट दी नाक
यूपी और महराष्ट्र में सबसे ज्यादा ये किया गया सर्च
कश्मीर में जमीन खरीदने को लेकर सबसे ज्यादा सर्च झारखंड में हुए हैं।
वहीं इस मामले में दिल्ली दूसरे नंबर पर और हरियाणा तीसरे नंबर पर है, जबकि ‘कश्मीर में जमीन कैसे खरीदे’ को लेकर सबसे ज्यादा सर्च हरियाणा में हुए हैं।
जमीन कैसे खरीदे के मामले में सर्च करने में उत्तर प्रदेश दूसरे नंबर पर और महाराष्ट्र तीसरे नंबर है।
वहीं ‘कश्मीरी गर्ल पिक’को भी लोग गूगल पर सर्च कर रहे हैं।
पिछले सात दिनों में यह कीवर्ड सबसे ज्यादा वेस्ट बंगाल में सर्च किया गया है, जबकि इस मामले में बिहार दूसरे नंबर पर और उत्तर प्रदेश तीसरे नंबर पर है।
ये भी पढ़ें...कुत्ते की मौत पर भड़के करण पटेल, वॉचमैन को कहा- दिन गिनने शुरू कर दो