नेपोटिज्म विवाद में उलझे करन जौहर का बड़ा कदम, दीपिका के मनाने पर भी नहीं माने
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड प्रकरण के बाद करन जौहर पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने को लेकर निशाना साधा जा रहा है।सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कमेंट किए जा रहे हैं;
अंशुमान तिवारी
मुंबई: बेहतरीन अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड प्रकरण के बाद नेपोटिज्म विवाद में उलझे करन जौहर ने बड़ा कदम उठाया है। करन जौहर ने मुंबई एकेडमी आफ मूविंग इमेज यानी मामी के फिल्म फेस्टिवल बोर्ड के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। सुशांत के सुसाइड प्रकरण के बाद करन जौहर पर भाई-भतीजावाद को बढ़ावा देने को लेकर निशाना साधा जा रहा है। सोशल मीडिया पर भी उनके खिलाफ जमकर कमेंट किए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि करन जौहर ने इसी से नाराज होकर फिल्म फेस्टिवल बोर्ड से अपना इस्तीफा दिया है।
बॉलीवुड सेलेब्स से नाराज हैं करन
नेपोटिज्म के आरोपों से परेशान होकर करन ने मामी की डायरेक्टर स्मृति किरण को अपना इस्तीफा भेजा है। फिल्मी दुनिया से जुड़े सूत्रों का कहना है की फेस्टिवल की चेयरपर्सन और मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने करन को मनाने की काफी कोशिश की मगर वे उन्हें मनाने में नाकाम रहीं। मामी के बोर्ड सदस्यों में कई जाने-माने लोग शामिल हैं। इसके सदस्यों में जोया अख्तर, कबीर खान, दीपिका पादुकोण, विक्रमादित्य मोटवाने और सिद्धार्थ राय कपूर शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- सुशांत की बड़ी सच्चाई: इस टैटू ने खोले कई राज, जानकर रो देंगे आप
मीडिया की कई खबरों में ऐसा दावा किया जा रहा है कि इन दिनों करन जौहर बॉलीवुड सेलेब्स से काफी नाराज हैं। उनकी नाराजगी का कारण यह बताया जा रहा है कि मुश्किल दिनों में बॉलीवुड का कोई भी सेलिब्रिटी मजबूती से उनके समर्थन में नहीं खड़ा हुआ। जिन लोगों को लेकर उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं, वे भी खुलकर करन के समर्थन में सामने नहीं आए।
शत्रुघ्न सिन्हा ने किया करन जौहर का समर्थन
करन जौहर सुशांत के सुसाइड प्रकरण के बाद चुप्पी साधे हुए हैं और पिछले कुछ दिनों से वे खुद को लो प्रोफाइल में रख रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर भी काफी संख्या में लोगों को अनफॉलो कर दिया है। ट्विटर पर इस समय वे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अक्षय कुमार और अपने ऑफिस के चार सदस्यों को ही फॉलो कर रहे हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का कमेंट सेक्शन भी लॉक कर रखा है। वैसे राजनेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने नेपोटिज्म के मुद्दे पर करन का समर्थन किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि लोग बिना कारण ही करन को निशाना बना रहे हैं।
ये भी पढ़ें- अस्पताल के डायरेक्टर ने जहर खाकर दी जान, ड्राइवर से कही ये बात, मचा हड़कंप
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आलिया भट्ट को करन ने ही लांच किया, लेकिन आलिया करन की कोई रिश्तेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि करन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि सुशांत ने सुसाइड जैसा बड़ा कदम क्यों उठा लिया, इसका जवाब तो सिर्फ भगवान ही दे सकता है। सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए शत्रुघ्न ने कहा कि इस घटना के बाद कुछ लोग बेवजह ही दूसरे लोगों को इस मामले में खींचने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रवृत्ति काफी गलत है और इस पर तत्काल रोक लगनी चाहिए।