किसी महल से कम नहीं है एंटीलिया, देखना नहीं इसके अंदर की तस्वीरें
विश्व के सबसे खूबसूरत घरों, महलों और बिल्डिंग्स की बात होती है तो बकिंगम पैलेस के बाद दूसरे नंबर पर भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया की भी बात जरूर होती है। यह विश्व के सबसे खूबसूरत घरों, महलों और बिल्डिंग्स में क है।
मुंबई: विश्व के सबसे खूबसूरत घरों, महलों और बिल्डिंग्स की बात होती है तो बकिंगम पैलेस के बाद दूसरे नंबर पर भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन और रिलायंस इंडस्ट्री के मालिक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के घर एंटीलिया की भी बात जरूर होती है। यह विश्व के सबसे खूबसूरत घरों, महलों और बिल्डिंग्स में कम नही है।
�
एंटीलिया एक महल से कम नहीं है। मुकेश अंबानी इस घर में अपनी पत्नी नीता अंबानी, दो बेटे और बहू के साथ रहते हैं। भारत में इस तरह का यह एक अकेला ही घर है। यह घर छोटा सा आईलैंड या शहर है।ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्यों कि यह मुंबई के 400000 स्क्वाएर फीट पर बना हुआ है। इसकी मौजूदा कीमत लगाई जाए तो 2 बिलियन से कम नहीं होगी। वहीं मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर बना एंटीलिया 27 फ्लोर का है। ऐसा कहा जाता है कि एक दिन में इस घर के लोग अपने घर का हर कोना भी नहीं देख पाते होंगे।
यह पढ़ें...इलेक्ट्रिसिटी बिल-2020: बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, की ये मांग
�
�
तो चलिए देखते हैं एंटिलिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें...
ग्लैमरस लाइफ
अनिल अंबानी के परिवार को ग्लैमरस लाइफ जीने के लिए भी जाना जाता है। पूरा परिवार अक्सर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ नजर आता है। मुंबई के साउथ में अल्टमाउंट रोड पर बना एंटीलिया 27 फ्लोर का है। 'एंटीलिया' 4,00,000 स्क्वेयर फीट में बना है।
�
शिकागो के आर्किटेक्ट ने बनाया
एंटीलिया के नीचे के शुरुआती छह फ्लोर पार्किंग के लिए हैं। इनमें एक साथ 168 कारें पार्क हो सकती हैं। इस घर को शिकागो के आर्किटेक्ट पार्किंस एंड विल ने बनाया है। जानकारी के मुताबिक इस घर को (Mythical Atlantic Island) से प्रेरित होकर बनाया गया है।
�
यह पढ़ें...अक्षय ने 1 करोड़ किए दान, असम के बाढ़ पीड़ितों के लिए बढ़ाया मदद का हाथ
ऊपर आउटडोर गार्डन
पार्किंग के ऊपर वाले फ्लोर में 50 सीटर सिनेमा हॉल और उसके ऊपर आउटडोर गार्डन बना है। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ टॉप फ्लोर से ठीक नीचे वाले फ्लोर में रहते हैं। यहां सबके रहने के लिए अलग-अलग फ्लोर हैं।
�
9 लिफ्ट
मुकेश अंबानी के इस घर में एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर पर जाने के लिए 9 लिफ्ट लगी हैं। घर में जरूरत का हर सामान मौजूद है। एंटीलिया में करीब तीन से ज्यादा स्विमिंग पूल हैं।
�
यह पढ़ें...भाजपा पर खतरा: मंत्रियों पर मंडरा रहे कोरोना के बादल, चपेट आये में ये नेता
�
�
�
लग्जरियस
एंटीलिया बाहर से कुछ इस तरह का दिखता है। ईशा अंबानी की शादी के समय इस घर की खूबसूरती में चार चांद लग गए थे मुकेश अंबानी के घर में हेलीपेड, जिम, सिनेमाघर और ऐसी बहुत सी अलग-अलग सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया गया है।
ये घर बेहद खूबसूरत है और आप घर से ही बाहर खुले आकाश और समुद्र के नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। गर्मी से बचने के लिए इस घर में आईस रूम भी बनाया गया है। हर फ्लोर का इंटीरियर अलग-अलग है। तो देखा आपने अंदर से कितना खूबसूरत है ये घर।यह घर लग्जीर का खजाना है। यहां पर आपको वो सभी कुछ मिलेगा जिसके लिए किसी को घर से बाहर निकल कर बाजार जाना होता है
�
�
�
�