मुमताज की मौत पर जाने उनकी बेटी तान्या माधवानी ने क्या कहा?

उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरी मां की मौत को लेकर एक और थकाऊ अफवाह। वह स्वस्थ्य हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं और मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को बताऊं कि वह ठीक हैं। यह सब बकवास है।’’

Update: 2019-05-04 12:17 GMT

मुंबई: सोशल मीडिया के मंचों पर गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह का शनिवार को खंडन करते हुए उनकी बेटी तान्या माधवानी ने कहा कि वह ‘स्वस्थ्य’ हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं।

ये भी देंखे:जापान का निजी रॉकेट पहली बार बाह्य अंतरिक्ष में पहुंचा

मुमताज को लेकर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी।

तान्या ने इंस्टाग्राम पर सचाई सामने रखने के लिए एक वीडियो डाला है और अफवाहों को बकवास बताया है।

उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरी मां की मौत को लेकर एक और थकाऊ अफवाह। वह स्वस्थ्य हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं और मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को बताऊं कि वह ठीक हैं। यह सब बकवास है।’’

तान्या ने वीडियो में कहा, ‘‘मेरी मां ठीक हैं। वह लंदन में हैं... उन्होंने आप सभी लोगों के लिए प्यार भेजा है।’’

शुक्रवार रात में ट्वीटर पर मुमताज की मौत की अफवाह फैलनी शुरू हुई।

परिवार के एक सदस्य ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वह जीवित हैं, सेहतमंद और अच्छी हैं। वह जानना चाहती हैं कि हर कोई क्यों झूठी खबरें फैला रहा है।’’

यह पहली बार नहीं है जब 70 वर्षीय अभिनेत्री की मौत को लेकर झूठी खबर फैली।

पिछले साल अप्रैल में उनकी मौत की अफवाह फैली थी तब भी तान्या ने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया था।

ये भी देंखे:केरल : कन्नूर शहर की अराक्कल बीवी का निधन

1970 के दशक में सबसे लोकप्रिय महिला अभिनेत्रियों में एक मुमताज ‘मेला’, ‘अर्पण’ , ‘नागिन’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘राम और श्याम’, ‘दो रास्ते’, ‘आप की कसम’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्मों में नजर आई थी।

(भाषा)

Tags:    

Similar News