Naagin 7 Update: प्रियंका चाहर चौधरी ही बनेगीं एकता कपूर की नागिन
Naagin 7 Update: टीवी क्वीन एकता कपूर का फेमस शो 'नागिन 7' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस बीच शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है।
Naagin 7 Update: टीवी क्वीन एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर शो 'नागिन 7' इन दिनों काफी चर्चा में है। इस शो के अब तक सभी सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किए हैं और अब फैंस को इसके सातवें सीजन की रिलीज का इंतजार है। अब तक इस शो के लिए कई नाम सामने आ चुके हैं, जिनमें अंकिता लोखंडे और प्रियंका चाहर चौधरी जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। अब इस बीच शो को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। आइए आपको बताते हैं।
प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी सातवें सीजन की नागिन (Priyanka Chahar Choudhary In Naagin 7)
खबरों की मानें, तो 'नागिन 7' के मेकर्स लगातार प्रियंका चाहर चौधरी को शो के लिए अप्रोच कर रहे हैं। वहीं, फैंस भी प्रियंका को नागिन अवतार में देखना चाहते हैं। हालांकि, प्रियंका की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स की मानें, तो इस समय प्रियंका अपने अन्य प्रोजेक्ट्स को लेकर व्यस्त चल रही हैं। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि प्रियंका 'नागिन 7' का हिस्सा हो सकती हैं।
'नागिन 7' में नजर आएंगे शहजादा धामी (Shehzada Dhami In Naagin 7)
एक लेटेस्ट खबर के मुताबिक, शहजादा धामी (Shehzada Dhami) को 'नागिन 7' (Naagin 7) में लीड एक्टर का रोल अदा करने के लिए अप्रोच किया गया है। हालांकि, वह शो में नजर आएंगे या नहीं, इस बात पर उनके या मेकर्स की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं हुई है। बता दें कि शहजादा धामी को लेकर पहले भी खबर आई थी कि उनके हाथ नया शो लगा है, जो कि कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा। वहीं एकता कपूर का 'नागिन 7' भी कलर्स पर ही आएगा, ऐसे में अनुमान लग रहे हैं कि शहजादा के हाथ लगा नया शो कोई और नहीं 'नागिन 7' ही है।
कब ऑन एयर होगा 'नागिन 7'? (Naagin 7 Release Date 2024)
खबरों की मानें, तो फिलहाल मेकर्स शो की कास्टिंग और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस ओटीटी 3' की रिलीज के कुछ समय बाद ही 'नागिन 7' को ऑन एयर कर दिया जाएगा। हालांकि, इसमें थोड़ा समय भी लग सकता है। अब देखना यह होगा कि फैंस को 'नागिन 7' के लिए और कितना इंतजार करना पड़ेगा?