इस एक गलती के लिए उम्र भर पछताते रहे ऋषि कपूर, खुद खोला था राज

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें सामने आ रही है। नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म और इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स को लेकर बहस जारी है। सिंगर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान बॉलीवुड गैंग के बारे में भी बात कर चुके हैं,;

Update:2020-07-28 08:45 IST

मुंबई : एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलीवुड से जुड़ी कई बातें सामने आ रही है। नेपोटिज्म, ग्रुपिज्म और इनसाइडर्स-आउटसाइडर्स को लेकर बहस जारी है। सिंगर म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान बॉलीवुड गैंग के बारे में भी बात कर चुके हैं, वहीं साउंड डिजाइनर और एडिटर रेसुल पुकुट्टी ने भी कहा था कि ऑस्कर जीतने के बाद उन्हें भी साइडलाइन किया गया।

इसी बीच बॉलीवुड के अवॉर्ड्स शो भी विवादों में है। कुछ समय पहले गीतकार मनोज मुंतशिर को अपने गाने 'तेरी मिट्टी' के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड नहीं मिला था तो वे भी दुखी गए और उन्होंने भविष्य में किसी भी अवॉर्ड शो में हिस्सा लेने से इंकार कर दिया था, लेकिन ऐसा पहली बार नहीं है जब अवॉर्ड्स शो को लेकर विवाद हुआ हो।

यह पढ़ें...साइबर क्राइम का हथियार बना कम्प्यूटर, जानिए और भी बहुत कुछ

Full View

बता दें कभी दिवंगत ऋषि कपूर ने कहा था कि ऑटोबायोग्राफी में बता चुके हैं कि उन्होंने आज से 50 साल पहले 30 हजार रुपये देकर अवॉर्ड खरीदा था। ऋषि ने साल 1970 में अपने पिता राज कपूर की फिल्म मेरा नाम जोकर में बाल कलाकार के रूप में अपना फिल्मी करियर शुरू किया था।

यह पढ़ें...प्रिंयका-निक ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद, लोगों से की ये अपील

Full View

तीन साल बाद यानि 1973 में ऋषि कपूर ने लीड एक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का नाम बॉबी था और इस फिल्म के सहारे डिंपल कपाड़िया ने भी डेब्यू किया था। इस फिल्म के लिए ऋषि को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था, लेकिन इसके लिए ऋषि ने 30 हजार रूपए दिए थे। साल 2017 में आई अपनी आत्मकथा खुल्लम-खुल्ला में इस बात का जिक्र खुद ऋषि कपूर ने किया था।उन्होंने ये भी कहा था कि वे उस दौरान काफी यंग थे

Full View

फिल्म की सफलता से काफी खुश थे इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया था हालांकि वे इसे अपनी गलती मानते हैं और उन्होंने कहा था कि वे आज भी इस बात को लेकर पछतावा महसूस करते हैं।

देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Similar News