इस फिल्म में फिर साथ दिखेंगे सलमान खान और दिशा पाटनी, ईद पर होगी रिलीज
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक़्त अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। यह फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म है।;
एंटरटेनमेंट डेस्क: (दिशा पाटनी) बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक़्त अपनी आने वाली फिल्म दबंग-3 के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। यह फिल्म दबंग सीरीज की तीसरी फिल्म है।
पढ़ें...
सलमान खान की खास 3 लड़कियां! ये देखकर आपको भी चल जाएगा पता
सलमान खान के घर क्राइम ब्रांच ने मारा छापा, हुई गिरफ़्तारी
करणी सेना के 20 लोग गिरफ्तार, सलमान खान के घर पर कर रहे थे प्रदर्शन
इसमें सलमान खान चुलबुल पांडेय के किरदार में नज़र आएंगे। इससे पहले सलमान कैटरीना कैफ के साथ भारत में दिखे थे जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था।
लेकिन अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि सलमान खान जल्द ही प्रभुदेवा की फिल्म 'राधे: इंडियास मोस्ट वांटेड कॉप' की शूटिंग शुरू करेंगे। और इस फिल्म में दबंग खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखेंगी एक्ट्रेस दिशा पाटनी।
पढ़ें...
VIDEO: सलमान खान की बहन प्रेग्नेंट, दूसरी बार बनने जा रही हैं मां
अनुराग कश्यप से नाराज सलमान खान ने इस वजह से ‘तेरे नाम’ से किया था बाहर
दिशा इससे पहले सलमान के साथ फिल्म भारत में काम कर चुकी हैं। जिसमें स्लो मोशन गाने में दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद भी किया था।
ख़बरें तो पहले यह भी थी कि इस फिल्म में अनुष्का शर्मा सलमान के साथ नज़र आएँगी, लेकिन शायद ऐसा संभव ना हो पाया।
बहरहाल, अभी इस बात की औपचारिक घोसणा होना बाकी है। यह सलमान और प्रभुदेवा की तीसरी फिल्म साथ में होगी।
इससे पहले ये दोनों वांटेड और दबंग-3 साथ में बना चुके हैं।
इस फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल 4 नवंबर से मुंबई में शुरू होगा। सलमान-दिशा की जोड़ी को साथ में देखना काफी दिलचस्प होगा।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म ईद पर रिलीज होगी।