Sapna Choudhary ke Gane: सपना चौधरी के वो हरियाणवी गाने जिससे हुईं थीं डांसर पॉपुलर, यहां देखें
Sapna Choudhary ke Gane: सपना चौधरी के डांस के दीवाने कई राज्यों में हैं। वह अब ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश पर राज कर रही हैं।
Sapna choudhary ke Gane: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary ) भले ही आज एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं ।लेकिन एक ऐसा भी वक़्त था,जब उन्हें इस पेशे में मज़बूरी में आना पड़ा था। यहीं नहीं, घर में आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई को बीच में ही रोकना पड़ा था। सपना चौधरी (Sapna Choudhary ) डांस को अपना करियर बनाने में ऐसी जुटी कि 12 तक की पढ़ाई न कर सकी।
किसी इंटरव्यू में दौरान सपना चौधरी ने बताया था कि 2008 में उनके पिता का देहांत हो गया था, तब उनकी जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई। सपना चौधरी के मुताबिक उनके घर की हालत खराब होती गई। जिसके बाद उन्होंने डांस करने का बड़ा फैसला लिया था जिसके जरिए वो अपने परिवार की मदद करना चाहती थीं। वह दिन रात शोज किया करती थीं। सुबह स्कूल जाने के बजाए उनका सारा ध्यान घर की आर्थिक स्थिति को सुधारने में लगने लगा था।
धीरे- धीरे सपना चौधरी की पहचान बढ़ने लगी। वह म्यूजिक वीडियो में नज़र आने लगी। उनके कई हरियाणवी गाने की वजह से आज सपना इस मुकाम पर पहुंची, जो काफी ज्यादा पॉपुलर हुए। सपना चौधरी के डांस के दीवाने कई राज्यों में हैं। वह अब ना केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश पर राज कर रही हैं। आइयें जाने सपना चौधरी के गाने (Sapna choudhary ke Gane ) जिसके चलते वो इतनी ज्यादा पॉपुलर हो गईं..
सपना चौधरी हरियाणवी पॉपुलर गाना (Sapna Choudhary Haryanvi Gana)
-तू चीज़ लाजवाब (Sapna choudhary haryanvi gana tu cheej lajawab)
-तेरी आखा का यो काजल (Sapna choudhary haryanvi gana Teri Aakhya Ka Yo Kajal)
-बदली बदली लागे (Sapna choudhary haryanvi gana Badli Badli Laage)
-तेरी लत लग जागी (Sapna choudhary haryanvi gana Teri Lat Lag Jagi)
-गजबन (Sapna choudhary haryanvi gana Gajban)
-बंदूक चलेगी (Sapna choudhary haryanvi gana aanduk chalegi)
-छोरी बिंदास (Sapna choudhary haryanvi gana chori bindas)
सपना चौधरी के कितने बच्चे हैं , सपना चौधरी की ताजा खबर , Sapna Choudhary dance video, sapna chaudhari husband , sapna chaudhari ke gane , sapna chaudhari video , sapna chaudhari songs , sapna chaudhari geet