Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी के अदाओं पर फ़िदा हुए फैंस, सफेद साड़ी पहने क्या खूब दिखाए लटके झटके

Sapna Choudhary Ke Gane: सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस गाने को सिंगर रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) ने अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स नवीन विशु के हैं।

Newstrack :  Network
Published By :  Monika
Update: 2021-09-23 17:37 GMT

सपना चौधरी के गाने का सीन 

Sapna Choudhary Ke Gane: स्टेज शो करते करते हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi dancer Sapna Choudhary ) आज एक बड़ी सलेब्रटी बन गईं हैं। भोजपुरी , पंजाबी यहां तक की बॉलीवुड फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं। सपना चौधरी के गाने (Sapna Choudhary ke gane ) लोगों को काफी ज्यादा पसंद आते हैं। उनके कई पुराने गाने सोशल मीडिया पर आज भी वायरल होते नज़र आते हैं, जिसमें से एक है 'टोक' (Tokk) गाना। इस गाने में सपना चौधरी काफी अलग दिख रही हैं। जिसके चलते भी दर्शकों का ध्यान उनकी तरफ खिंचा जा रहा है।

आपको बता दें, सपना चौधरी के इस गाने को सिंगर रुचिका जांगिड़ (Ruchika Jangid) ने अपनी आवाज दी है। इसके लिरिक्स नवीन विशु के हैं। ये डांस वीडियो स्टेज शो के दौरान का हैं जो 4 साल पुराना है। लेकिन आज भी इस डांस वीडियो की डिमांड काफी ज्यादा है। इस गाने पर डांसर के लटके झटके देख लोग उनके दीवाने हुए जा रहे हैं, ये आप खुद इस वीडियो में देखा सकते हैं। कैसे उनके डांस परफोर्मेंस को दर्शक अपने मोबाइल में कैद कर रहे हैं।

Full View

बैक टू बैक रिलीज कर रहीं म्यूजिक एल्बम

आपको बता दें, सपना चौधरी ने हाल ही के दिनों में अपने कई गाने बैक टू बैक रिलीज किए है। जिसमें घाघरा (ghagra) , गुर्शल (Gurshal) , फटफटिया (fatfatiya) जैसे कई अन्य हिट गाने शामिल हैं। ये सभी गाने लोगों को उतने ही पसंद आए जितने उनके पुराने सभी गाने।

सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव 

डांसर सपना चौधरी (Dancer Sapna Choudhary) सोशल मीडिया पर भी काफी समय बितानी हैं। अपने बिजी काम से वक़्त निकाल कर वो इंस्टाग्राम (Sapna Choudhary Instagram) पर अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती हैं, जिसे उनके फैंस देखना काफी पसंद करते हैं।

कोरोना महामारी (coronavirus) के चलते लंबे समय बाद सपना चौधरी ने स्टेज पर वापसी की है। जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी । भले सपना आज बड़े स्टार्स में गिनी जा रही हैं, लेकिन वह आज भी स्टेज शो करना पसंद करती हैं, जिसने सपना चौधरी को पहचान दी है। 

Tags:    

Similar News