Sara Ali Khan: सारा को था किस बात का डर? क्यों फिल्मों से होना चाहती थीं बाहर

Sara Ali Khan: हाल ही में, एक्ट्रेस सारा अली खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपने डर को लेकर बात की है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा है।

Update:2023-03-22 16:34 IST
Sara Ali Khan Photos (Image credit: Instagram)

Sara Ali Khan: इन दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। सारा अपनी फिल्म का जोरों-शोरों से प्रमोशन करने में लगी हुई हैं। इस बीच सारा अली खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्म के प्रमोशन के साथ-साथ अपनी पिछली फिल्मों में की गई गलतियों और डर पर खुलकर बात की है।

सारा अली खान को था किस बात का डर?

दरअसल, 'फिल्म कम्पैनियन' से एक खास बातचीत में सारा ने अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए बताया कि उनकी 'लव आज कल' और 'कूली नंबर 1' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। सारा ने बताया कि कोविड के दौरान उन्होंने इन फिल्मों को फिर से देखा और पाया कि वो कितनी खराब एक्टिंग कर रही थीं। उस वक्त उनकी 'अतरंगी रे' आने वाली थी। एक्ट्रेस को अपने खराब काम से इतना बुरा लग रहा था कि वो डर गई थीं। उन्होंने एक डायरेक्टर को फोन कर फिल्म से खुद को निकालने के लिए कह दिया था।

सारा ने कहा, ''मेरी लगातार फिल्में फ्लॉप हो रही थीं। मुझे तब ये समझ नहीं आ रहा था कि ऐसा क्यों हो रहा है। मैं अपनी ही दुनिया में मग्न थी, जो कि नहीं होना चाहिए था। जरूरी था कि मुझे सच्चाई का पता चले। मैंने जब 'लव आज कल' देखी तो रियलाइज हुआ कि मैंने उसमें कितनी खराब एक्टिंग की थी। सिर्फ 'लव आज कल' ही नहीं 'कूली नंबर 1' में भी। जरूरी था कि मैं उस ला ला लैंड से बाहर निकलूं। जो मुझे लगता था कि मैं बहुत कैंडिड हो रही हूं, लेकिन नहीं मैं इरिटेटिंग बिहेव करती थी। मुझे पता चला कि मैं ट्रेन्ड एक्टर नहीं हूं। मैं रियलिटी से परे हूं। मुझे अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करना पड़ेगा।''

फिल्म से खुद को निकलवाना चाहती थीं सारा

सारा ने आगे बताया कि जब उनकी फिल्में फ्लॉप हुई तो उन्होंने क्या-क्या महसूस किया था। उन्होंने यह भी बताया कि जब उन्होंने खुद की फिल्में देखी थी, तो वह बहुत डर गई थीं और खुद को फिल्म से निकालना चाहती थीं।

उन्होंने कहा, ''लव आज कल' फ्लॉप होने पर मैंने कई चीजें महसूस की। सबसे पहले तो मैंने आइना देखो। आपको आप जैसा ही रहना होगा। जो सही नहीं है उसे सही करना पड़ेगा। दूसरा ये पता चला कि अपने आप पर इतना कठोर होना बंद करो। 'लव आज कल' के फ्लॉप होने के बाद मैंने डायरेक्टर आनंद एल राय को कॉल किया। उनसे कहा कि क्या आप मुझे 'अतरंगी रे' से रिप्लेस कर दें, इतना बड़ा रोल नहीं संभाल सकूंगी, क्योंकि 'लव आज कल' फ्लॉप हो गई है। मुझे नहीं लगता मैं ऐसी फिल्म कर पाउंगी।''

सारा की बातें सुनने के बाद आनंद ने कहा, ''बेटा जब आप गिरते हो ना, तो आपको सिर्फ खड़ा ही नहीं होना होता, उठकर भागना होता है। क्योंकि यही वो फिल्म है, जिसके साथ आप खेल सकते हो, खुद को साबित कर सकते हो। मैं कहूंगा कि तुम ये फिल्म करो।''

सारा ने खुद को किया माफ

सारा ने आगे बताया कि आनंद एल राय की बातें सुनने के बाद उन्होंने खुद को माफ कर दिया और आगे बढ़ गई। उन्होंने कहा कि वह यही कोशिश करती हैं कि वो जो हैं वही रहे। बता दें कि फिल्म 'गैसलाइट' में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ चित्रांगदा और विक्रांत मैस्सी भी हैं। 'गैसलाइट' नेटफ्लिक्स पर 31 मार्च 2023 को रिलीज

Tags:    

Similar News