मौसम आया करोड़पति बनने का ,जल्दी करें रजिस्ट्रेशन
टीवी का सबसे पॉप्युलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का रजिस्ट्रेशन 1 मई रात 9 बजे से शुरू होने वाला है। दर्शक शो के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं, यहां जाने..;
मुम्बई: टीवी का सबसे चहेता क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रहा है। अमिताभ बच्चन टीवी पर KBC के होस्ट के रूप में एक बार फिर वापसी करने वाले हैं।
यह भी देखे: देखें तस्वीरों में अनुष्का-विराट का प्यार, शादी के समय बोला था पति ने ये झूठ
खबरों की मानें तो अगस्त में इस शो का प्रीमियर होने वाला है और इसके लिए चैनल पर प्रसारित होना वाले शो 'लेडीज स्पेशल’ को ऑफएयर किया जा सकता है। शो के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई रात 9 बजे से शुरू होगा। यहां जानें कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन..
हाल ही में मेकर्स ने शो के इस सीजन का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। प्रोमो में बताया गया है कि शो के लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई को रात 9 बजे शुरू होने वाले हैं।
हर साल की तरह कुछ ही हफ्तों के बाद बिग बी अपने सवालों के साथ टीवी स्क्रीन पर नजर आएंगे। दर्शक ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
यह भी देखे: कियारा आडवाणी ने ऐसा क्या किया जो वीडियो हो रही वायरल
दर्शक केबीसी11 के लिए चार तरीकों से अप्लाई कर सकते हैं। दर्शक लैंडलाइन/मोबाइल, एसएमएस, ऑनलाइन और सोनीलिव ऐप के जरिए केबीसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
दर्शकों को लैंडलाइन और एसएमएस के जरिए अप्लाई करने के लिए अपने सेवा प्रदाता को पे करना होगा। जबकि KBC 11 का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फ्री है। लॉगइन करने के बाद दर्शकों को पांच सवालों के जवाब देने होंगे।
पिछले दिनों अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के अगले सीजन की तैयारियां शुरू करने की जानकारी अपने ब्लाॉग के जरिए दी थी। अमिताभ ने लिखा था, 'केबीसी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और अब हमने इसके शो के शुरूआती सिस्टम, नए इनपुट्स, रिहर्सल और एक और सीजन की तैयारी शुरू कर दी है।’
अमिताभ इस पॉप्युलर गेम शो के 9 सीजन्स को होस्ट कर चुके हैं। उन्होंने अपने ब्लॉग में इस गेम शो से खुद के जुड़ाव के बारे में भी चर्चा करते हुए लिखा था, 'अब 2019 चल रहा है और यह शो साल 2000 में शुरू हुआ था।
यह भी देखे: बास्केटबॉल खेली दीपिका, रणबीर बने बेस्ट हस्बेंड
इन 19 सालों में केवल 2 साल ऐसा हुआ जबकि मैं इससे जुड़ा हुआ नहीं था लेकिन 17 साल एक बड़ा समय होता है।'