बेहद हॉट है ये न्यूज एंकर, अब बिग-बॉस बदल देगा इनकी जिंदगी

टीवी के फेसम शो बिग-बॉस सीजन 13 की जबरदस्त शुरूआत हो चुकी है। इस बार कंटेस्टेंट तो काफी गजब के हैं। इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट ने तो शो की शुरूआत में ही अपना हाओ-भाव से दर्शकों को अपना परिचय दे दिया है। ऐसे में शेफाली बग्गा भी काफी चर्चा में हैं।;

Update:2023-06-23 16:35 IST
Shefali bagga

मुंबई : टीवी के फेसम शो बिग-बॉस सीजन 13 की जबरदस्त शुरूआत हो चुकी है। इस बार कंटेस्टेंट तो काफी गजब के हैं। इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट ने तो शो की शुरूआत में ही अपना हाओ-भाव से दर्शकों को अपना परिचय दे दिया है। ऐसे में शेफाली बग्गा भी काफी चर्चा में हैं। आइये जानते हैं कौन हैं आखिर ये शेफाली बग्गा।

यह भी देखें... अजीबो-गरीब रहस्य! इस गुफा के बारें में नहीं जानते होंगे मां के भक्त

शेफाली बग्गा मीडिया रिपोर्टर हैं। शेफाली बिग बॉस में आने से पहले एक न्यूज़ चैनल में एंकर की जॉब कर रही थीं। और शायद यही वजह भी है जो शेफाली इतनी चर्चा में हैं।

Full View

बड़ी बात ये है कि इससे पहले कभी बिग-बॉस में किसी न्यूज़ चैनल का एंकर एक कंटेस्टेंट की तरह नहीं आया है।

Full View

शेफाली मीडिया न्यूज एंकर तो हैं लेकिन इसके साथ ही वे अपनी असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं।

Full View

वैसे तो शेफाली दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है।

Full View

बीतें तीन सालों से शेफाली तेज न्यूज चैनल के साथ काम कर रही हैं।

Full View

यह भी देखें... सावधान! मोबाइल से बिस्तर पर ना करें ये काम, नहीं तो होगा ऐसा…

शेफाली के घूमना-फिरना काफी पसंद है। ऐसा उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर पता चलता है।

Full View

शेफाली की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है।

Full View

बात करते हैं बिग-बॉस की तो शेफाली बग्गा को गार्डन के काम करने का टास्क मिला है।

Full View

यह भी देखें... बुरी खबर! बैंक 11 दिन रहेंगे बंद, होगी पैसों की भारी किल्लत

सलमान खान को बिग बॉस में एंट्री से पहले उन्होंने बताया कि उनके लिए यहां आना खुशी की बात है और जब न्यूज बताने वाले न्यूज में आ जाए तो और भी अच्छा लगता है।

Full View

तो दर्शकों साल भर इंतजार शुरू होने के बाद बिग-बॉस तो शुरू हो गया। अब देखिये किस कंटेस्टेट में कितना है दम।

Tags:    

Similar News