बेहद हॉट है ये न्यूज एंकर, अब बिग-बॉस बदल देगा इनकी जिंदगी
टीवी के फेसम शो बिग-बॉस सीजन 13 की जबरदस्त शुरूआत हो चुकी है। इस बार कंटेस्टेंट तो काफी गजब के हैं। इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट ने तो शो की शुरूआत में ही अपना हाओ-भाव से दर्शकों को अपना परिचय दे दिया है। ऐसे में शेफाली बग्गा भी काफी चर्चा में हैं।;
मुंबई : टीवी के फेसम शो बिग-बॉस सीजन 13 की जबरदस्त शुरूआत हो चुकी है। इस बार कंटेस्टेंट तो काफी गजब के हैं। इसी के साथ कुछ कंटेस्टेंट ने तो शो की शुरूआत में ही अपना हाओ-भाव से दर्शकों को अपना परिचय दे दिया है। ऐसे में शेफाली बग्गा भी काफी चर्चा में हैं। आइये जानते हैं कौन हैं आखिर ये शेफाली बग्गा।
यह भी देखें... अजीबो-गरीब रहस्य! इस गुफा के बारें में नहीं जानते होंगे मां के भक्त
शेफाली बग्गा मीडिया रिपोर्टर हैं। शेफाली बिग बॉस में आने से पहले एक न्यूज़ चैनल में एंकर की जॉब कर रही थीं। और शायद यही वजह भी है जो शेफाली इतनी चर्चा में हैं।
बड़ी बात ये है कि इससे पहले कभी बिग-बॉस में किसी न्यूज़ चैनल का एंकर एक कंटेस्टेंट की तरह नहीं आया है।
शेफाली मीडिया न्यूज एंकर तो हैं लेकिन इसके साथ ही वे अपनी असल जिंदगी में भी काफी बोल्ड हैं।
वैसे तो शेफाली दिल्ली की रहने वाली हैं और उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है।
बीतें तीन सालों से शेफाली तेज न्यूज चैनल के साथ काम कर रही हैं।
यह भी देखें... सावधान! मोबाइल से बिस्तर पर ना करें ये काम, नहीं तो होगा ऐसा…
शेफाली के घूमना-फिरना काफी पसंद है। ऐसा उनकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल देखकर पता चलता है।
शेफाली की इंस्टाग्राम पर अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग भी है।
बात करते हैं बिग-बॉस की तो शेफाली बग्गा को गार्डन के काम करने का टास्क मिला है।
यह भी देखें... बुरी खबर! बैंक 11 दिन रहेंगे बंद, होगी पैसों की भारी किल्लत
सलमान खान को बिग बॉस में एंट्री से पहले उन्होंने बताया कि उनके लिए यहां आना खुशी की बात है और जब न्यूज बताने वाले न्यूज में आ जाए तो और भी अच्छा लगता है।
तो दर्शकों साल भर इंतजार शुरू होने के बाद बिग-बॉस तो शुरू हो गया। अब देखिये किस कंटेस्टेट में कितना है दम।