कोरोना पॉजिटिव हुए सुपरस्टार राम चरण, ऐसे हुई हालत, फैंस हुए चिंतित

उन्होंने कहा, 'मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं।उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और मैं ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा।'

Update:2020-12-29 11:13 IST
कोरोना पॉजिटिव हुए सुपरस्टार राम चरण, ऐसे हुई हालत, फैंस हुए चिंतित (PC: social media)

मुंबई: दक्षिण भारत के सुपरस्टार एक्टर राम चरण कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद ही उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी राम चरण ने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी है और अपने फैंस से ये न्यूज़ शेयर की है।

ये भी पढ़ें:MSP पर नया फॉर्मूला लाने की तैयारी, बातचीत से पहले रणनीति बनाने में जुटी सरकार

उन्होंने कहा, 'मेरा कोविड 19 टेस्ट पॉजिटिव आया है। कोई लक्षण नहीं है और मैं घर पर क्वारंटीन हूं।उम्मीद है जल्द ही ठीक हो जाऊंगा और मैं ज्यादा मजबूत होकर लौटूंगा।'



साथ ही राम चरण ने ट्विटर के कैप्शन में लिखा

साथ ही राम चरण ने ट्विटर के कैप्शन में लिखा- 'सभी से निवेदन है कि जो भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना टेस्ट करा लें। स्वास्थ्य संबंधी ज्यादा जानकारी जल्द दूंगा।' हम आपको बता दें कि क्रिसमस की शाम राम चरण, उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी, अल्लू अर्जुन, निहारिका कोनिडेला और उनके चचेरे भाइयों ने एक साथ पार्टी की थी।

राम चरण और अल्लू अर्जुन ने पार्टी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। राम चरण के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब पार्टी में शामिल सभी लोगों को अपना कोरोना टेस्ट कराना होगा। साई धर्म तेज, वरुण तेज, अल्लू सिरीश, अल्लू बॉबी, चिरंजीवी की बेटियां श्रीजा और सुष्मिता ने भी पार्टी में थी।

ये भी पढ़ें:Airtel का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा फ्री डेटा और काॅलिंग, सिर्फ इतनी है कीमत

वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण एसएस राजामौली निर्देशित आरआरआर में दिखाई देंगे, जिसमें जूनियर एनटीआर भी मेल लीड के रोल में हैं। इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट फीमेल लीड में नजर आएंगी।

दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News