उफ्फ ये तस्वीरें! तारा सुतारिया का कातिलाना हुस्न गुनाह करवा के मानेगा
फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट अनन्या पांडे और तारा सुतारिया हैं। तारा सुतारिया 19 नवंबर 1995 को मुंबई में पैदा हुईं। पिता हिमांशु सुतारिया और मां टीना सुतारिया हैं।;
मुंबई : फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' रिलीज हो चुकी है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट अनन्या पांडे और तारा सुतारिया हैं। तारा सुतारिया 19 नवंबर 1995 को मुंबई में पैदा हुईं। पिता हिमांशु सुतारिया और मां टीना सुतारिया हैं।
यह भी देखें… छोटी उम्र का ये साउथ एक्टर है टॉलीवुड के सबसे अमीर एक्टर्स में से एक
तारा लंदन के स्कूल ऑफ क्लासिकल बैले एंड वेस्टर्न डांस, रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से क्लासिकल, बैले और मॉडर्न डांस सीख चुकी हैं।
यह भी देखें… प्यार जाहिर करते प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास का झलकी भर किसिंग मूमेंट
देखें तस्वीरें :
�