सोनू सूद की बिल्डिंग बची: अब नहीं गिरा पाएगी BMC, एक्टर को मिली राहत
बीएमसी की ओर से पेश हुए वकील अनिल साखरे ने यह दलील दी थी कि निचली अदालत ने सोनू सूद की अर्जी को खारिज करते हुए हाईकोर्ट तक जाने के लिए तीन हफ्तों का समय दिया था। ये वक्त शनिवार को खत्म हो चुका है।
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अक्सर सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से चर्चा का विषय बने रहते हैं। इन दिनों बीएमसी ने इनकी रिहाइशी बिल्डिंग को लेकर दो नोटिस जारी किए गए थे। जिसमें से एक नोटिस अवैध निर्माण से जुड़ा था और दूसरा नोटिस बिल्डिंग के इस्तेमाल का मकसद बदलने को लेकर था। आपको बता दें कि बीएमसी ने यह नोटिस सोनू सूद को 2020 में दिया गया था। इस नोटिस के खिलाफ सोनू की अर्जी को दिंडोशी सिटी सिविल कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया था।
वकील अनिल साखरे (बीएमसी की ओर से )
बीएमसी की ओर से पेश हुए वकील अनिल साखरे ने यह दलील दी थी कि निचली अदालत ने सोनू सूद की अर्जी को खारिज करते हुए हाईकोर्ट तक जाने के लिए तीन हफ्तों का समय दिया था। ये वक्त शनिवार को खत्म हो चुका है। आपको बता दें कि आखिरी मिनट में पहुंचकर राहत मांगी गई। साखरे के मुताबिक सोनू सूद के वकील ने अब तक सभी दस्तावेजों को भी तैयार नहीं करवा पाई जिससे कोर्ट को आश्वस्त किया जा सके कि सोनू सूद को भेजा गया नोटिस कानूनी तौर पर सही है।
सोनू सूद के वकील ने क्या कहा ?
केस में सोनू सूद की तरफ से पैरवी करने वाले वकील अमोघ सिंह ने बीएमसी की ओर से हथौड़ा चलाने की कार्रवाई को रोकने को लेकर संरक्षण मांगा है। अमोघ सिंह ने कहा कि बीएमसी की तरफ से जवाब मांगा गया था और हमने उसका जवाब दिया है। इसके लिए कोई स्पीकिंग ऑर्डर नहीं है और निचली अदालत है कि कोई स्पीकिंग ऑर्डर की जरुरत नहीं है। आपको बता दें कि सोनू सूद ने 2018 में बीएमसी को 'चेंज ऑफर यूजर ' के दिया था जो कि अब तक लंबित है। जब तक यह आवेदन लंबित है बीएमसी कोई कार्रवाई नहीं कर सकती।
13 जनवरी तक बीएमसी हतौड़ा नहीं चला सकती
बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेता सोनू सूद को 13 जनवरी तक अंतरिम राहत दी है। आपको बता दें कि यह अंतरिम राहत बीएमसी की ओर से सोनू सूद को दी गई है। अब बीएमसी 13 जनवरी तक सोनू सूद की बिल्डिंग पर हतौड़ा नहीं चला सकती है।
ये भी पढ़ें : विराट-अनुष्का के घर गूंजी किलकारी, नन्ही परी के आगमन से खुश हुए विराट
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।