एक्ट्रेस टीना दत्ता के साथ सिरियल 'डायन' के सेट पर हुई छेड़छाड़

उस शो से चौकाने वाली खबर आ रही है कि शो में लीड एक्ट्रेस का किरदार टीना दत्ता ने अपने साथी कलाकार मोहित मल्होत्रा पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है|;

Update:2019-03-04 16:49 IST
एक्ट्रेस टीना दत्ता के साथ सिरियल 'डायन' के सेट पर हुई छेड़छाड़

मुंबई: सिरियल ‘उतरन’ से घर-घर में पहचान बनाने वाली ‘इच्छा’ यानि टीना दत्ता की एक्टिंग को काफी लोग पसंद करते हैं| इस सिरियल से उन्हें नई पहचान मिली है| फिलहाल तो वो टीवी शो ‘डायन’ में कम कर रही हैं| यह शो एंड टीवी पर आता है|

उस शो से चौकाने वाली खबर आ रही है कि शो में लीड एक्ट्रेस का किरदार टीना दत्ता ने अपने साथी कलाकार मोहित मल्होत्रा पर उन्हें गलत तरीके से छूने का आरोप लगाया है|

ये भी देखें: ‘फिल्म पीरियड’: आज अमेरिका से ऑस्कर अवार्ड लेकर पहुँची बेटियां, जोरदार स्वागत

शूटिंग करते वक़्त एक सीन के दौरान टीना अचानक से रोने लगी| जिसकी वजह से सेट पर मोजूद सभी लोग हैरान हो गए| रेपोर्ट्स के मुताबिक टीना ही नहीं बल्कि टीम के कई लोगों को लगा कि सीन में जरूरत से थोड़ा ज्यादा मोहित टीना के करीब चले गए थे|

रेपोर्ट्स की माने तो मोहित को कई बार वार्निंग भी दी गई थी लेकिन मोहित ने इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया| उनके लगातार इस तरह के बर्ताव से वो टीना को असहज महसूस करा रहे थे| जिसके कारण टीना सेट पर ही रोने लगी|

ये भी देखें :एयर स्ट्राइक: कांग्रेस वाले सिद्धू साहेब बोले- पेड़ गिराने गए थे ?

टीना ने एक इंटरव्यू मे बताया कि, “जब हम शूट कर रहे थे कई सारी समस्या आ रही थी छोटी, बड़ी और बुरी| ऐसे में मैंने प्रोडक्शन टीम से इसकी (मोहित से जुड़ी) शिकायत की| वो सभी सपोर्टिव है| मैं लंबे समय के बाद बालाजी के साथ काम करके काफी उत्साहित हूं|”

इस मामले पर मोहित का रिएक्शन भी सामने आया है| मोहित ने इस खबर को गलत ठहराया है और कहा कि, “वो और टीना अच्छा बांड शेयर करते हैं”| उन्होंने ने कहा कि “वो मेरी अच्छी दोस्त हैं| हम अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं|” उस घटना पर पूछे जाने पर मोहित ने कहा कि, “मुश्किल से ही शो में ऐसा कोई सीन हैं जो उन्होंने शूट किया हो”|

Tags:    

Similar News