बोल्ड अभिनेत्री तापसी पन्नू के साथ किसने की ऐसी हरकत, जो हो गयी इतनी बुरी हालत
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो गंभीर रूप से घायल नज़र आ रही हैं। तस्वीर के कोलॉज में एक तरफ तापसी का बुरी तरह घायल हाथ नज़र आ रहा है, जबकि दूसरी तरफ प्लास्टर चढ़ा हुआ उनका पैर दिखाई दे रहा है।;
मुम्बई: अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो गंभीर रूप से घायल नज़र आ रही हैं। तस्वीर के कोलॉज में एक तरफ तापसी का बुरी तरह घायल हाथ नज़र आ रहा है, जबकि दूसरी तरफ प्लास्टर चढ़ा हुआ उनका पैर दिखाई दे रहा है। हालांकि तापसी का ये चोट असली नहीं है, बल्कि मेकअप के ज़रिए उनके हाथ को ऐसा दिखाया गया है।
यह भी देखें... दीया मिर्जा ने कहा ‘काफिर’ की थीम सभी अवरोधकों को तोड़ देगी
दरअसल ये तस्वीर तापसी की अपकमिंग फिल्म 'गेम ओवर' की शूटिंग के दौरान की है। उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "हां हां, शिफॉन साड़ी और बर्फ से भरे पहाड़ों में 25 दिन बेहद मुश्किल भरे हो सकते हैं। इसलिए मैंने इसे चुना। #गेमओवर #एक्टर्स लाइफ।"
'गेम ओवर' का ट्रेलर हाल ही रिलीज़ किया गया है। फिल्म के ट्रेलर में भी तापसी पन्नू के पैर में प्लास्टर लगा हुआ दिखाई दे रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी ये कहा गया है कि तापसी की ये चोट मेकअप के ज़रिए बनाई गई है। बीते रोज़ भी तापसी ने इंस्टाग्राम पर एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो 'गेम ओवर' के सेट पर लोगों के साथ लूडो खेलती नज़र आ रही हैं।
यह भी देखें... कस्टम चोरी, थप्पड़ मारने और KISS को लेकर विवादों में फंसे इस सिंगर का बर्थडे आज
इस फिल्म का निर्देशन अश्विन सरवनन ने किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म तीन भाषाओं तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज़ होगी। तापसी की ये फिल्म 14 जून को को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसका निर्माण अनुराग कश्यप ने किया है।