नई Honda Jazz को खरीदने का सुनहरा मौका, ऐसे करें बुकिंग, मिल रहा ये ऑफर

नई Jazz (Honda Jazz) की प्री-बुकिंग सोमवार यानी आज से शुरू कर दी है। ग्राहक नई Jazz को 21 हजार रुपये में डीलरशिप के जरिये बुक कर सकते हैं।;

Update:2020-08-10 19:06 IST
Honda Jazz

नई दिल्ली: होंडा कार्स इंडिया ने अपनी प्रीमियम हैचबैक नई Jazz (Honda Jazz) की प्री-बुकिंग सोमवार यानी आज से शुरू कर दी है। ग्राहक नई Jazz को 21 हजार रुपये में डीलरशिप के जरिये बुक कर सकते हैं। वहीं 5 हजार रुपये में ऑनलाइन बुक किया जा सकता है। बता दें कि पुरानी Jazz की तुलना में नई Jazz में इस बार कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: इस बार कंस नहीं कोरोना से है लड़ाई, बाजार में आए मास्क और पीपीई किट पहने कान्हा

ये होंगे फीचर्स

नई Jazz में इस बार वर्ल्ड क्लास सेफ्टी फीचर्स मिलेंग। इसके साथ ही सिर्फ पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा, कंपनी ने इस कार में डीलज इंजन बंद कर दिया है। नईं Jazz में BS6, 1.2-लीटर i-VTec पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसके आलावा इसमें मैन्युअल और CVT ट्रांसमिशन ऑप्शन भी होंगे।

ये भी पढ़ें: अभी-अभी बड़ा हादसा: जल उठी इमारत, राजधानी में मच गयी चीख-पुकार

शानदार लुक

इसके साथ ही कंपनी ने Jazz के लुक को पहले से बेहतर प्रीमियम टच देने की कोशिश की है। इसके फ्रंट में नए डिजाइन वाला फ्रंट और रियर बम्पर दिया है। इसके अलावा इसमें क्रोम एक्सेंट के साथ न्यू हाई ग्लॉस ब्लैक ग्रिल, DRL के साथ नए LED हेडलाइट्स दी गई हैं। साथ ही नई Jazz में नए LED फॉग लैम्प्स, सिग्नेचर रियर LED विंग लाइट्स भी देखने को मिलती हैं।

ये भी पढ़ें: सत्ता के आगे कानून के रखवाले नतमस्तक, जानिये इस जनपद की कहानी

इस महीने के आखिर तक होगी लांच

नई होंडा Jazz इस महीने के आखिर में लॉन्‍च होगी। अपने स्‍टाइलिश स्‍पोर्टी और शानदार नए लुक, कमाल के इंटीरियर डिजाइन और सेगमेंट-यूनीक वन टच इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ नई जैज उन ग्राहकों को काफी पसंद आएगी, जो इस सेगमेंट में सबसे बेहतरीन कार चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलने अस्पताल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र, परशुराम जयंती पर अवकाश की मांग

हीरे-सोने का मास्क: फरारी से भी महंगा है ये, कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान

भयंकर हंगामा: गाड़ी में भरकर ले जा रहा था गोवंश का मीट, ग्रामीणोें ने धर दबोचा

Tags:    

Similar News