Gujarat Election Results 2022: गुजरात में BJP की प्रचंड जीत, कांग्रेस-AAP साफ..12 दिसंबर को शपथ ग्रहण
Gujarat Election Results 2022: गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत देखने को मिली है। वहीं, कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है। 12 दिसंबर को सीएम भूपेंद्र पटेल का शपथ ग्रहण होगा।
Gujarat Election Results 2022: गुजरात की सत्ता में 27 वर्षों से काबिज भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज (08 दिसंबर) को इतिहास रच दिया। राज्य में एक बार फिर बीजेपी की वापसी हुई है। बीजेपी ने प्रचंड बहुमत के साथ अपनी बादशाहत कायम रखी। इस जीत के साथ बीजेपी ने कई रिकॉर्ड भी बनाए। रुझानों से ही उत्साहित पार्टी कार्यकर्ता सुबह से ही नाचते-गाते दिखे। बहुमत मिलता देख सीएम भी पार्टी दफ्तर पहुंचे और जश्न में शरीक हुए। वहीं, कांग्रेस पार्टी ने अब तक का सबसे ख़राब प्रदर्शन किया। AAP से भी जिस तरह की उम्मीदें थी वैसा परिणामों में नहीं दिखा।
गुजरात की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी की बात को सच कर दिखाया। पीएम ने चुनावी रैलियों के दौरान अपील की थी कि वो चाहते हैं कि नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ें। आज ये बात सच साबित हुई। भूपेंद्र भाई पटेल के नेतृत्व में बीजेपी ने अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल की। रुझानों में बीजेपी 157 सीटों पर आगे चल रही है। गुजरात में किसी भी पार्टी का ये अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है। इससे पहले, 1985 में कांग्रेस नीत सरकार ने 149 सीटों पर जीत हासिल की थी। वहीं, साल 2002 में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 127 सीटों पर जीत पायी थी।
पीएम मोदी ने कहा- 'थैंक यू गुजरात'
सीएम भूपेंद्र बोले- मना रहे जीत का जश्न
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, 'वो गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत का जश्न मना रहे हैं।' चुनाव आयोग के आधिकारिक रुझानों के अनुसार, भाजपा ने 79 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं, राज्य की कुल 182 सीटों में से 79 पर आगे चल रही है।
अल्पेश ठाकोर ने कहा- ये बंपर जीत
गांधीनगर दक्षिण सीट (Gandhinagar South Seat) से बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर ने कहा, 'बीजेपी ने गुजरात का विकास किया है। हम गुजरात के लोगों की सेवा आगे भी करते रहेंगे। यह बंपर जीत है।हमने पहले भी कहा था, हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।'
AAP और AIMIM ने काटे कांग्रेस के वोट- प्रदेश अध्यक्ष का आरोप
गुजरात कांग्रेस के अध्यक्ष ने पार्टी की करारी हार पर कहा, 'ये सच है कि AAP और ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस के वोट कटने के कारणों में से एक रहे। उन्होंने कहा, कमियों का विश्लेषण करने के लिए हम जल्द ही बैठक करेंगे। उम्मीद है कि अगली सरकार अपने वादों को पूरा करेगी।'
गुजरात कांग्रेस प्रभारी ने दिया पद से इस्तीफा
गुजरात में बीजेपी से करारी झेलने के बाद हार की जिम्मेदारी लेते हुए कांग्रेस राज्य प्रभारी रघु शर्मा ने पद से इस्तीफा दे दिया।
CM भूपेंद्र पटेल 1.92 लाख मतों से जीते
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घाटलोडिया सीट से करीब 1.92 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज की।
CM भूपेंद्र पटेल- जनता का आभार, जनता का BJP पर अटूट भरोसा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गुजरात चुनाव में बड़ी जीत पर जनता का आभार जताया। बोले, 'गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है। यहां की जनता ने मन बना लिया है, कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को आगे भी जारी रखेंगे। यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है।'
नरोदा से बीजेपी प्रत्याशी जीतीं
नरोदा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी पायल कुकरानी ने जीत हासिल की।
गुजरात में बीजेपी 159 सीटों पर हुई आगे
गुजरात में बीजेपी 159 सीटों पर आगे हो गई है। वहीं, कांग्रेस 15 सीटों पर, AAP 5 और अन्य 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं।