Gujarat Election Results 2022: गुजरात में BJP की प्रचंड जीत, कांग्रेस-AAP साफ..12 दिसंबर को शपथ ग्रहण
12 को शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, PM मोदी-शाह होंगे शामिल
गुजरात में बीजेपी प्रचंड जीत की ओर बढ़ रही है। राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
विजय रूपाणी बोले- गुजरात में लगातार 7वीं बार, बीजेपी सरकार
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी (Former Gujarat CM Vijay Rupani) ने राज्य में बीजेपी ऐतिहासिक जीत पर कहा, 'गुजरात में लगातार 7वीं बार और 32 साल तक बीजेपी सरकार रहने वाली है। उन्होंने कहा, जनता ने हम पर भरोसा जताया है। ये बहुत बड़ी बात है। रुपाणी ने आगे कहा, बीजेपी राज्य में 150 से ज्यादा सीटें जीत रही है। ऐसा अब से पहले कभी नहीं हुआ।'
CM पटेल और बीजेपी अध्यक्ष हुए जश्न में शामिल
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और राज्य बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने मिठाई खाकर जश्न मनाया। बीजेपी #GujaratAssemblyPolls में बंपर जीत की तरफ बढ़ रही है। मुख्यमंत्री अपने निर्वाचन क्षेत्र घाटलोडिया से 1,07,960 मतों के अंतर से आगे चल रहे हैं।
जिग्नेश मेवाणी चल रहे पीछे
जिग्नेश मेवाणी अपनी सीट पर प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार से पीछे चल रहे हैं।
गुजरात के कुछ चर्चित उम्मीदवार:
- सीएम भूपेंद्र पटेल (CM Bhupendra Patel)- 79,037 वोट से आगे चल रहे हैं।
- रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) - 19,820 वोट से आगे
- हार्दिक पटेल (Hardik Patel) - 19,702 वोट से आगे
- अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor)- 13,181 वोट से आगे
- हर्ष सांघवी (Harsh Shanghvi) - 62,124 वोट से आगे
- पायल कुलकर्णी (Payal Kulkarni) - 28,618 वोट से आगे
- कांतिलाल (Kantilal) मोरबी से - 25,550 वोट से आगे
Gujarat: 10 या 11 दिसंबर को हो सकता है शपथ ग्रहण
गुजरात में नई सरकार के गठन को लेकर जानकारियां सामने आ रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह 10 या 11 दिसंबर को हो सकते हैं। नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी के शामिल होने की भी चर्चा है। फिलहाल, बीजेपी गुजरात चुनाव में लगातार सीटें जीत रही है। अभी वो 150 सीटों पर आगे है।
AAP के CM फेस इसुदान गढ़वी 6000 मतों से पीछे
गुजरात विधानसभा चुनाव में AAP के मुख्यमंत्री उम्मीदवार इसुदान गढ़वी खंभालिया निर्वाचन क्षेत्र से करीब 6000 वोटों से पीछे चल रहे हैं। हालांकि, अभी वोटों की गिनती चल रही है।
रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा और हार्दिक आगे
जामनगर उत्तर सीट से बीजेपी उम्मीदवार और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा आगे चल रही हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी (AAP) के करसनभाई करमुर को 19,820 वोटों से पीछे छोड़ दिया है। वहीं, हार्दिक पटेल भी विरमगाम सीट से आगे चल रहे हैं।
गुजरात में हार पर कांग्रेस का बड़ा बयान
गुजरात विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने कहा, 'पार्टी ने कई क्षेत्रों में अच्छे रिजल्ट देखे, लेकिन अन्य में नहीं। हम ये देखने का प्रयास करेंगे कि, जहां परिणाम अच्छे हैं, वहां कैसे स्थिति में सुधार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, जहां उम्मीद के अनुसार नहीं है, वहां क्या किया जा सकता है।'
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की PM मोदी की तारीफ
गुजरात चुनावों के नतीजों के बीच केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रधानमंत्री मोदी की तरफ की। उन्होंने कहा, 'बीजेपी विकास की राजनीति में भरोसा रखती है। हमारे प्रधानमंत्री सबका साथ, सबका विकास के सिद्धांत पर काम करते हैं। मैं समझता हूं कि गुजरात रुझान पीएम नरेंद्र मोदी की सकारात्मक नीतियों का परिणाम है।'