Gujarat Election Results 2022: गुजरात में BJP की प्रचंड जीत, कांग्रेस-AAP साफ..12 दिसंबर को शपथ ग्रहण
'बीजेपी पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी'
सूरत पश्चिम से बीजेपी उम्मीदवार पूर्णेश मोदी ने कहा, 'बीजेपी पिछले रिकॉर्ड तोड़ेगी। भाजपा को इस बार अधिकतम सीटें हासिल होगी। हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों से भारी अंतर से जीतेंगे। भाजपा की भारी जीत पक्की है।'
कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकोर ने कहा- हम बहुमत से जीतेंगे
मनसा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी बाबूजी ठाकोर (Congress candidate Babuji Thakor) ने कहा, कि 'आज मतगणना हो रही है। जनता के आशीष से हम बहुमत से जीतेंगे। बता दें, इस समय वोटों की गिनती जारी है।
गुजरात में बीजेपी की वापसी के संकेत
गुजरात विधानसभा के शुरुआती रुझानों में बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापसी करती दिख रही है। इस समय मतों की गिनती जारी है। बीजेपी 123 सीटों पर आगे है, जबकि कांग्रेस 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा आगे
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जामनगर नॉर्थ (Jamnagar North) सीट से आगे चल रही हैं।
रुझानों में बीजेपी की सुनामी, बीजेपी 105 सीटों पर आगे
बीजेपी इस वक्त गुजरात विधानसभा चुनाव में 105 सीटों पर आगे चल रही है। इसके अलावा, कांग्रेस 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, AAP का बुरा हाल है। आप सिर्फ 3 सीटों पर आगे है।
भाजपा 60 सीटों पर आगे, कांग्रेस 20 पर
गुजरात विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती में बीजेपी बहुत तेजी से आगे निकलती जा रही है। बीजेपी इस समय 60 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि, कांग्रेस 20 सीटों पर आगे है। वहीं, आम आदमी पार्टी 3 सीटों पर आगे है।
बीजेपी 30 सीटों पर आगे, 8 सीटों पर कांग्रेस
गुजरात विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती 15 मिनट के रुझानों में सत्ताधारी बीजेपी 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, कांग्रेस पार्टी इस वक़्त 8 सीटों पर आगे है। आम आदमी पार्टी (AAP) 2 सीटों पर आगे है।
पोस्टल बैलेट की गिनती जारी, पहला रुझान BJP के पक्ष में
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। अभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है। पहला रुझान बीजेपी के पक्ष में जाती दिख रही है।
गुजरात चुनाव के मतों की गिनती शुरू
गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुरू हो गई है। गुजरात विधानसभा के 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे। 1 और 5 दिसंबर को वोटिंग हुई थी।
हार्दिक का दावा, बीजेपी जीतेगी 135 से 145 सीट
गुजरात विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। उससे पहले, वीरमगाम से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल (BJP candidate Hardik Patel) ने बड़ा दावा किया। हार्दिक ने कहा, है कि 'बीजेपी 135 से 145 सीटें जीतेगी। हम निश्चित रूप से सरकार बनाने जा रहे हैं।'