Blackheads Remedies: ब्लैकहेड्स की समस्या से परेशान हैं तो आजमाएं ये घरेलू उपाय

Blackheads Remedies: ब्लैकहेड्स के कारण चेहरे की खूबसूरती कम हो जाती है। चेहरे पर डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमा होने से दानों के रूप में उभरने लगती है हवा के संपर्क में आकर ऑक्सीडाइज होने से काली पड़ जाती है।

Update: 2022-07-29 16:22 GMT

Blackheads (Image: Social Media)

Blackheads Remedies: ब्लैकहेड्स के कारण चेहरे की खूबसूरती थोड़ी कम हो जाती है। दरअसल चेहरे पर डेड सेल्स के नीचे ऑयल जमा होने से स्किन छोटे-छोटे दानों के रूप में उभरने लगती है और हवा के संपर्क में आकर ऑक्सीडाइज होने से काली पड़ जाती है। ज्यादातर 

ब्लैकहेड्स की समस्या नाक के आस पास देखने को मिलती है। ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू नुस्खे को आजमा सकते हैं

बेकिंग सोडा

अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से जूझ रहें हैं तो बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और दो चम्मच पानी लें। फिर बेकिंग सोडा और पानी को मिलाकर पेस्ट बना लें और अब ब्लैकहेड्स पर लगाएं। इसे सूखने के लिए 10 से 15 मिनट रखें। जब यह सूख जाएं तो साफ पानी से धो लें। दरअसल यह एक एक्सफोलिएटर (Exfoliator) की तरह काम करता है और ऑयल को भी चेहरे से सोखता है। इसलिए ब्लैकहेड्स की परेशानी होने पर बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अंडा

अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो अंडा का सेवन करें। इसके लिए आप एक कटोरी में अंडे की सफेदी लें और उसमें एक चम्मच शहद मिला लें। अब इस मिश्रण को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाएं और 15-20 मिनट सूखने दें। जब यह सूख जाए तो हल्के गर्म पानी से धो लें। इसे आप हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ग्रीन टी

ग्रीन टी की पत्तियों के सेवन से ब्लैकहेड्स की समस्या को खत्म किया जा सकता है। इसके लिए आप एक चम्मच ग्रीन टी (Green Tea) की पत्तियों को लें और पानी के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने के 20 मिनट बाद हल्के गर्म पानी से धो लें। इस उपाय को करने से ब्लैकहेड्स की समस्या खत्म होने लगती है। 

शहद और चीनी

अगर आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं और स्किन को खूबसूरत बनाना चाहते हैं तो शहद और नींबू का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप शहद और चीनी को मिलाकर नैचुरल स्क्रब बना सकते हैं। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगहों पर लगाएं और उंगलियों से इसे दो मिनट तक रगड़ें। कुछ मिनट तक इसे लगे रहने दें फिर चेहरे को साफ पानी से धो लें। दरअसल शहद में एंटी बैक्टीरियल और एंटिस्पेटिक गुण होता है, जो कीटाणुओं को खत्म करके ब्लैकहेड्स से राहत दिलाने में मदद करते हैं। साथ ही इससे रोमछिद्र भी खुल जाता है, जिससे चेहरे पर गंदगी जमा नहीं होती। नींबू के जूस में सिट्रिक एसिड पाया जाता है, जो डेड स्किन को हटा कर रोमछिद्रों को खोल देता है। इससे ब्लैकहेड्स की समस्या भी ख़त्म हो जाती है।

एक्टिवेटेड चारकोल

ब्लैकहेड्स से छुटकारा दिलाने में चारकोल काफी असरदार होता है। इसके लिए 2-3 एक्टिवेटेड चारकोल कैप्सूल को अच्छे से पीस लें। अब इसमें 1/4 चम्मच जेलेटिन, एक विटामिन ई कैप्सूल मिला लें। फिर इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले हिस्से पर अच्छे से लगा लें। इस पेस्ट को 5 से 10 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें। फिर इसे पानी से धो लें। 

 

Tags:    

Similar News