28 मई को ग्लोबल मेन्सटुअल हाईजीन दिवस

आगामी 28 मई को ग्लोबल मेन्सट्रुअल हाईजीन दिवस पर पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज लखनऊ के लोहिया सभागार में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन किशोरी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष के ग्लोबल मेन्सट्रुअल हाईजीन दिवस की थीम, ‘‘स्मंअम छव ळपतस ठमीपदकष् है।

Update: 2019-05-23 14:31 GMT

लखनऊ: आगामी 28 मई को ग्लोबल मेन्सट्रुअल हाईजीन दिवस पर पंचायतीराज निदेशालय अलीगंज लखनऊ के लोहिया सभागार में माहवारी स्वच्छता प्रबन्धन किशोरी स्वास्थ्य एवं सशक्तिकरण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस वर्ष के ग्लोबल मेन्सट्रुअल हाईजीन दिवस की थीम, ‘‘स्मंअम छव ळपतस ठमीपदकष् है।

ये भी देखें : रेलवे पैसेंजर्स में भी दिखी मोदी की दिवानगी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उ0प्र0 के अपर निदेशक, थमीम अंसरिया ए ने बताया कि माहवारी प्रबन्धन की उचित सुविधाओं के अभाव का किशोरियों के स्वास्थ्य, पोषण और उनके स्कूल की नियमित उपस्थिति पर दुष्प्रभाव पड़ता है। उन्होंने बताया कि इसी विषय पर जनजागरूकता बढ़ाने, कार्यक्रम एवं नीतियों के प्रचार हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 28 मई को ग्लोबल मेन्सट्रुअल हाईजीन दिवस का आयोजन किया जा रहा है।

Tags:    

Similar News