Hair Fall: कम उम्र में ही झड़ने लगे है आपके बाल, इस गंभीर बीमारी का हो सकता है संकेत
Hair Fall Tips : कई बार महिलाएं मेडिकल ट्रीटमेंट लेती हैं लेकिन इसका मुख्य वजह खान-पान में चेंज अनियमित रूटिंग आदि शामिल है इसके अलावा भी बहुत सारी वजह होती है जिस कारण बाल टूटते हैं.
Hair Fall Dangerous For Your Health: बाल झड़ने की समस्या आजकल कई लोगों को प्रभावित कर रही है, और इसमें कई कारणों का संयोजन हो सकता है. यह समस्या न केवल बढ़ते उम्र में हो रही है, बल्कि युवा और बच्चों में भी देखा जा रहा है. इस बिजी लाइफस्टाइल में महिलाएं खुद पर ध्यान नहीं दे पाती है जिस कारण उन्हें आगे चलकर कई सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है बता दे कि वह घर और खुद को संभालते वक्त इतना बिजी रहती है कि वह खुद की केयर नहीं कर पाती जिस कारण इसका असर उन्हें चेहरे में दाग धब्बे मुंहासे और बालों पर भी देखने को मिलता है तो चलिए आज के आर्टिकल में हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिससे बहुत ही कम उम्र में बालों का झड़ना शुरू हो जाता है. दरअसल, आजकल शरीर में पोषण तत्व की कमी पॉल्यूशन और स्ट्रेस के कारण बालों का झड़ना आम समस्या हो गया है, इसके लिए कई बार महिलाएं मेडिकल ट्रीटमेंट लेती हैं लेकिन इसका मुख्य वजह खान-पान में चेंज अनियमित रूटिंग आदि शामिल है इसके अलावा भी बहुत सारी वजह होती है जिस कारण बाल टूटते हैं.
इन कारणों से भी टूटते है बाल
प्रेगनेंसी के बाद महिलाओं में बाल टूटने की समस्या बढ़ जाती है.
जरूरत से ज्यादा गर्भनिरोधक गोली खाने से भी यह समस्या शुरू हो जाती.
शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण बाल का झड़ना स्वाभाविक तौर पर शुरू हो जाता है.
यदि आप लगातार लंबे समय से दवाइयां का सेवन कर रही हूं तो भी बालों का टूटना शुरू होता है.
सर्जरी के बाद बालों का झड़ना बहुत ही आम बात होता है क्योंकि इस दौरान आपके शरीर से हर प्रकार की कमी पाई जाती है.
कई बीमारियां है कारण
एलोपेशिया एरेटा में एक या एक से अधिक पैचिस में बालों का पतन होता है। इन पैचों में बाल एक ही समय में गिर सकते हैं।
थायराइड बीमारी एक आम समस्या है और इसका सीधा प्रभाव बालों की सेहत पर होता है। थायराइड हार्मोन की गड़बड़ी, जो थायराइड ग्लैंड से उत्पन्न होने वाले हार्मोनों को नियंत्रित करती है। यह बीमारी बालों की कमजोरी, टूटने, और झड़ने का कारण बन सकती है।
स्ट्रेस से बालों के झड़ने का कारण बन सकता है। मानसिक तनाव और स्ट्रेस के कारण शरीर में होने वाले बाधात्मक परिवर्तन के कारण बाल झड़ते हैं।