Hair Removal Remedies:चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Hair Removal Remedies: चेहरे से अनचाहे बाल को हटाने के लिए अक्सर हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता।
Hair Removal Remedies: चेहरे से अनचाहे बाल को हटाने के लिए अक्सर हम सभी कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हमें मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलता। ऐसे में आप घरेलू उपायों को अपनाकर अनचाहे बाल से छुटकारा पा सकते हैं। दरअसल अनचाहे बाल के कारण चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है। आइए जानते हैं चेहरे से अनचाहे बाल हटाने के लिए घरेलू उपाय
गेंहू का आटा
चेहरे से अनचाहे बाल को हटाने में गेंहू का आटा काफी मदद करता है। इसके लिए आप बगैर छाने हुए एक चम्मच गेंहू का आटा लें। अब इसमें आधा चम्मच मुलेठी पाउडर मिला लें और अब दो चुटकी कस्तूरी हल्दी डालकर अच्छे से फेंट लें। अब इसमें सरसों के तेल की कुछ बूंद डाल लें। आप चाहें तो सरसों के तेल की जगह नारियल या ऑलिव ऑयल भी मिला सकते हैं। अब इस पेस्ट को उस जगह पर लगाएं जहां से आप अनचाहे बाल को हटाना चाहते हैं। इस पेस्ट को लगा कर 15 मिनट के लिए सूखने दें। जब यह पेस्ट सूख जाए तब साफ पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय को करने से कुछ ही दिनों में अनचाहे बालों से छुटकारा मिलता है।
ओटमील और केला
अगर आपको अनचाहे बाल से छुटकारा पाना है तो ओटमील और केला का पेस्ट लगाएं। इसके लिए आप एक केला को छील लें और अब इसमें 3 चम्मच ओटमील मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में लगभग 20 मिनट तक लगाते रहना है। ऐसा करने से चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा मिल जाता है। इस उपाय को हफ्ते में दो बार करने से रिजल्ट बेहतर मिलता है। इसलिए अगर आप अनचाहे बालों से परेशान हैं तो इस उपाय को जरूर करें।
पपीता और हल्दी
पपीता और हल्दी का पेस्ट आपको अनचाहे बालों से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए आप पपीता का टुकड़ा लेकर उसे मिक्सर में पीस लें। अब इस पेस्ट में चुटकीभर हल्दी मिला लें। फिर इसमें एलोवेरा जेल और विटामिन ई ऑयल भी मिला लें। अब इस पेस्ट को अच्छे तरह मिक्स कर लें और 2 मिनट के लिए रख दें। अब चेहरे को साफ कर पोंछ लें और इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट बाद हल्के गीले हाथ से पेस्ट को रगड़ते हुए निकाल लें। फिर साफ पानी से चेहरा धो लें। इस उपाय को करने से अनचाहे बाल से छुटकारा मिल जाता है। इस उपाय को हफ्ते में 2 बार करने से बेहतर रिजल्ट मिलता है। ध्यान रहें इस पेस्ट को लगाने के बाद फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करना है।
बेसन और फिटकरी
चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में बेसन और फिटकरी की मदद ली जा सकती है। इसके लिए आप एक कटोरी में बेसन लें और अब बेसन में आधा चम्मच से भी कम फिटकरी मिला लें। अब इसमें गुलाब जल डालकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाकर रखें। 10 मिनट बाद गीले हाथों से इस पेस्ट को रगड़ कर निकाल लें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और फेसवॉश का इस्तेमाल नहीं करें।