Healthy Skin Soap:हेल्दी स्किन पाने के लिए घर पर ही बनाएं हल्दी वाला साबुन
Healthy Skin Soap: अक्सर हेल्दी स्किन पाने के लिए हम सभी बाजारों में बिकने वाले केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल करते हैं। जिसका असर हमारे चेहरे पर बुरा पड़ता है।;
Healthy Skin Soap: अक्सर हेल्दी स्किन पाने के लिए हम सभी बाजारों में बिकने वाले केमिकल युक्त साबुन का इस्तेमाल करते हैं। जिसका असर हमारे चेहरे पर बुरा पड़ता है। केमिकल युक्त साबुन लगाने से स्किन रूखी और बेजान लगने लगती है। साथ ही कई लोगों को पिंपल्स की भी परेशानी हो जाती है। स्किन से जुड़ी कई समस्या होने लगती है।
ऐसे में कुछ प्राकृतिक चीज़ों का इस्तेमाल कर घर पर ही कुछ ही पैसों में नेचुरल साबुन बनाया जा सकता है। जो स्किन को हेल्दी और खूबसूरत बनाने में मदद करेगा। तो आइए जानते हैं घर पर कैसे बनाएं हल्दी वाला साबुन
ऐसे बनाएं हल्दी वाला साबुन
सामग्री
डेढ़ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच एसेंशियल ऑयल
1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
साबुन का सांचा
विधि
सबसे पहले साबुन के बेस को टुकड़ों में काट लें।
फिर माइक्रोवेव में तब तक पिघलाएं जब तक यह एक लिक्विड न बन जाए।
अब इस लिक्विड बेस में हल्दी डालकर अच्छे से मिलाएं।
एक बार जब हल्दी और साबुन का मिश्रण अच्छे से मिल जाए तो इसमें नारियल का तेल डाल लें।
इसके बाद इस मिश्रण में एसेंशियल ऑयल मिला लें।
इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
बैटर के हल्का गर्म होने पर घोल को साबुन के सांचे में डाल दें।
फिर सांचे को ऊपर से ढक दें।
अब इसे 24 घंटों के लिए सूखा लें लेकिन ध्यान रहें इसे फ्रिज में नहीं रखना है।
एक बार जब साबुन सख्त हो जाए तो मोल्ड को हटा लें।
जानें हल्दी वाला साबुन इस्तेमाल करने के फायदे
दाग धब्बे मिटाएं
हल्दी वाला साबुन इस्तेमाल करने से यह दाग धब्बा को कम करने के साथ साथ चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाने में मददगार है। दरअसल हल्दी में एंटी – इंफ्लेमेटरी (Anti-inflammatory) गुण पाया जाता है। जो मुहांसों को ठीक करने में मदद करती है। इसके अलावा हल्दी में एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण होता है, जो रोमछिद्रों को बंद होने से रोकने में सहायक है।
स्किन की रंगत निखारे
हल्दी स्किन के रंग को निखारने में मदद करती है। हल्दी वाला साबुन इस्तेमाल करने से यह त्वचा की रंगत को निखारने में मदद करती है। इस साबुन के इस्तेमाल से आपको खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन पाने में मदद मिलती है।
डार्क स्पॉट्स कम करें
डार्क स्पॉट्स (Dark Spots) को कम करने के लिए आप हल्दी वाला साबुन इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह त्वचा में मेलेनिन उत्पादन को कम करती है और त्वचा की टोन को निखारने में मदद करती है। यह काले धब्बे, मुंहासों के निशान और डार्क सर्कल्स हटाने में भी मददगार है। इसलिए इस साबुन का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
स्किन करें ग्लो
ग्लोइंग स्किन (Glowing Skin) पाने के लिए आप हल्दी वाला साबुन इस्तेमाल कर सकते हैं। हल्दी में कई तरह के प्राकृतिक गुण पाएं जाते हैं, जो स्किन को चमकदार बनाने में मदद करते हैं। इसलिए स्किन को ग्लो कराने के लिए इस साबुन का इस्तेमाल करें। साथ ही इससे स्किन बेदाग और मुलायम भी बनेगी।