HMPV Virus In India: इन लक्षणों के दिखते ही हो जाएं सावधान, HMPV का हो सकता है संकेत
HMPV Virus Ke Lakshan: कोरोना वायरस के बाद चीन में कहर मचाने वाला एक और वायरस धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल रहा है, वो है HMPV वायरस। भारत में भी इसकी दस्तक हो चुकी है। यहां जानें लक्षण और बचाव के उपाय।;
HMPV Virus Cases In India: चीन में तेजी से फैल रहे ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus) की अब भारत में भी एंट्री हो गई है। देश में इस वायरस के दो मामले (HMPV Virus Cases In India) सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) अलर्ट मोड पर आ गया है। बेंगलुरु में 8 महीने का बच्चा इस वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके अलावा कर्नाटक में ही 3 महीने की एक बच्ची ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से पीड़ित मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कर्नाटक में दो बच्चों को एचएमपीवी संक्रमित पाया है।
कोरोना वायरस के बाद चीन में कहर मचाने वाला एक और वायरस धीरे-धीरे दुनियाभर में फैल रहा है, वो है HMPV वायरस। खबरों की मानें तो चीन में इस वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चीन के हॉस्पिटल्स में मरीज खचाखच भरे हुए हैं। वहीं, इसके पड़ोसी देश हांगकांग (Hong Kong) और मलेशिया (Malaysia) में भी ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब भारत में भी इस खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है।
क्या है ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV Virus In Hindi)
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV), इंसानों की श्वसन प्रक्रिया पर प्रभाव डालने वाला वायरस है, जो फ्लू जैसे लक्षण पैदा करता है। यह एक मौसमी बीमारी है, जो ठंड के मौसम में ज्यादा नुकसान पहुंचाती है। यह प्रभावित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से इस वायरस का खतरा हो सकता है। इसके अलावा सीडीसी के अनुसार, यह वायरस खांसी या छींक से निकलने वाले ड्रापलेट्स, हाथ मिलाने, किसी को छूने, नजदीकी संपर्क में आने, दूषित सतहों पर हाथ लगाने, मुंह, आंख या नाक को छूने से फैलता है।
यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के अनुसार, इस वायरस को सबसे पहले साल 2001 में खोजा गया था। यह HMPV न्यूमोविरिडे फैमिली से संबंधित है जो एक रेस्पिरेटरी सिंसिटियल वायरस (RSV) की ही फैमिली है। एचएमपीवी से हल्के से लेकर गंभीर श्वसन संक्रमण पैदा होने की संभावना रहती है। यह वायरस सभी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है, लेकिन छोटे बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को इससे संक्रमित होने का खतरा अधिक रहता है।
एचएमपीवी वायरस के लक्षण (HMPV Virus Symptoms In Hindi)
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) से संक्रमित होने पर कई तरह के लक्षण नजर आते हैं, जैसे कि...
- बुखार
- खांसी
- गले में खराश या जलन
- नाक बहना
- सांस लेने में कठिनाई
कुछ मामलों में संक्रमण ब्रोंकाइटिस, निमोनिया या अस्थमा के लक्षणों में भी बदल सकता है।
एचएमपीवी वायरस से कैसे बचें (HMPV Virus Se Kaise Bache Upay In Hindi)
अभी तक एचएमपीवी वायरस से बचाव के लिए किसी तरह का टीका या एंटीवायरल इलाज उपलब्ध नहीं है। हालांकि लक्षण हल्का करने के लिए कुछ दवाएं (HMPV Virus Medicine) दी जा सकती हैं। वहीं, इन उपायों को करके आप एचएमपीवी वायरस से बच सकते हैं।
- संक्रमित व्यक्ति और उसकी देखभाल कर रहे लोग मास्क लगाकर रखें।
- अपने हाथों को नियमित साबुन से अच्छी तरह धोएं।
- छींकते या खांसते समय अपना मुंह कवर करें और छींकने या खांसने के बाद हाथों को सैनिटाइज जरूर करें।
- ऊपर बताए गए लक्षण दिखने पर समय पर जांच जरूर कराएं।
नोट- यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन उपायों व सुझावों पर अमल करने से पहले संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।