Papaya Oil Benefits: स्किन की कई समस्याओं का हल है पपीता का तेल, जानें इसके 10 कमाल के फायदे
Papaya oil Benefits: मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से लेकर मेडिसिन तक हम सभी चीजों का इस्तेमाल कर स्किन से संबंधित समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं।;
Papaya Oil Benefits in Hindi: स्किन से जुड़ी समस्या होने पर हम कई तरह के विकल्प की तलाश करते हैं। मार्केट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स से लेकर मेडिसिन तक हम सभी चीजों का इस्तेमाल कर स्किन से संबंधित समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं। ऐसे में क्या आपको पता है कि पपीता ऑयल आपकी स्किन के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
दरअसल पपीते का सेवन करना हमारे सेहत के लिए काफी लाभदायक साबित होता है। ज्यादातर लोग पपीते को सलाद या सब्जी के तौर पर अपनी रोजाना की डाइट में शामिल करते हैं। दरअसल पपीता ना सिर्फ हमारे शरीर के लिए फायदेमंद है बल्कि ये त्वचा के लिए भी उतना ही असरदार है। पपीता के सेवन से स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग बनती है क्योंकि पपीता में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं। दरअसल पपीता के अलावा पपीता का तेल भी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। बता दे पपीता के तेल पपीता के बीज से बनाया जाता है। जानकारी के लिए बता दे पपीते के तेल में प्रोटीलाइटिक एंजाइम, ओमेगा 6, ओमेगा 3 और विटामिन आदि पाए जाते हैं। अगर आप किसी स्किन संबंधी प्रॉब्लम्स से जूझ रहें हैं तो पपीते का तेल आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।
ऐसे करें इस्तेमाल
पपीते का तेल लगाने के लिए आप सबसे पहले हथेलियों पर इसके तेल की कुछ बूंदें लें। अब पपीता एक तेल को अपनी स्किन पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें। दरअसल पपीते के तेल को स्किन में अच्छी से तरह से अब्जॉर्ब होने दें क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होगा और स्किन में पर खुद ही निखार आने लगेगा। आइए जानते हैं पपीता के तेल के 10 कमाल के फायदे:
पपीता के तेल के 10 कमाल के ये हैं फायदे:
पपीता का तेल लगाने से चेहरे पर होने वाली झूरियों की समस्या धीरे धीरे कम होने लगती है।
अगर आपकी स्किन डल हैं तो पपीता का तेल रोज रात में लगाकर सोएं। आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगेगा।
त्वचा की डार्कनेस यानी कालापन को दूर करने के लिए पपीता का तेल लगाएं।
पपीता का तेल दाग धब्बों को कम करने में भी काफी मदद करता है। ब्लैकहेड्स को खत्म कर स्किन को बेदाग बना देता है।
चेहरे पर किसी प्रकार का कट हो या कट के निशान हो तो पपीता का तेल लगाएं। धीरे धीरे चेहरे पर कट के निशान कम होने लगेंगे।
पपीते का तेल स्किन को एक्सफोलिएट करने का भी काम करता है, जिससे त्वचा के पोर्स में जमी गंदगी भी रिमूव हो जाती है और स्किन का एक्स्ट्रा ऑयल भी बैलेंस में रहता है।
ऑयल स्किन वालों को स्किन से जुड़ी समस्या को खत्म करने के लिए पपीता का तेल इस्तेमाल करना चाहिए।
पपीता का तेल स्किन को टाइट रखने में भी मदद करता है। अगर आपकी स्किन में ढीलापन नजर आ रहा है तो पपीता का तेल लगाएं।
पपीता का तेल लगाने से चेहरे पर ग्लो आता है और चेहरा खुबसूरत, चमकदार के साथ आकर्षक नजर आता है।
पपीता का तेल लगाने से स्किन फ्रेश नजर आती है। इसलिए रात में सोते समय स्किन पर पपीता के तेल से मसाज करें ब्लड सर्कुलेशन अच्छी होती है। जिससे चेहरा पर फ्रेशनेस आ जाता है।